scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Divya Agarwal Engagement: प्रियांक शर्मा को दिया दिल, वरुण सूद तक लिव-इन में रहीं, किस हैंडसम हंक से दिव्या ने की सगाई?

दिव्या अग्रवाल -अपूर्व पडगांवकर
  • 1/11

बिग बॉस ओटीटी फेम दिव्या अग्रवाल को अपने सपनों का राजकुमार मिल गया है. दिव्या अग्रवाल ने बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर के साथ सगाई कर ली है. एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे के मौके पर अपनी जिंदगी के नए चैप्टर का आगाज किया. एक्ट्रेस को फैंस और सेलेब्स से ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं. 

दिव्या अग्रवाल-अपूर्व पडगांवकर
  • 2/11

दिव्या अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में अपूर्व पडगांवकर दिव्या अग्रवाल पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. किसी तस्वीर में अपूर्व दिव्या को प्यार से गले लगा रहे हैं तो कहीं उन्हें किस करते हुए नजर आ रहे हैं. दिव्या और अपूर्व की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

दिव्या अग्रवाल -अपूर्व पडगांवकर
  • 3/11

फोटोज में दिव्या अपनी रिंग फ्लॉन्ट करते हुए भी नजर आ रही हैं, जो उन्हें उनके ड्रीम मैन अपूर्व पडगांवकर ने पहनाई है. दिव्या के चेहरे पर दिख रही बड़ी सी स्माइल देखकर आप समझ सकते हैं कि अपूर्व संग अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करके वो कितनी ज्यादा खुश हैं. 

Advertisement
दिव्या अग्रवाल-अपूर्व पडगांवकर
  • 4/11

दिव्या ने अपने ड्रीम मैन  पूर्व पडगांवकर संग तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- क्या मैं कभी स्माइल करना बंद करूंगी? बिल्कुल नहीं. जिंदगी में अब पहले से ज्यादा चमक आ गई है और अपनी जर्नी शेयर करने के लिए मुझे अपने लिए सही इंसान मिल गया है. 

दिव्या अग्रवाल
  • 5/11

दिव्या ने आगे लिखा- उनकी BaiCo (मराठी में पत्नी को कहा जाता है). हमेशा के लिए वादा. आज के बाद मैं अब कभी अकेले नहीं चलूंगी.

अपूर्व पडगांवकर
  • 6/11

आप दिव्या अग्रवाल के लाइफ पार्टनर से तो मिल लिए, लेकिन दिव्या के डार्लिंग अपूर्व पडगांवकर आखिर हैं कौन? हमें पता है कि आप ये जानने के लिए बेताब हैं, इसलिए बता ही देते हैं. दिव्या के सपनों के राजकुमार अपूर्व पडगांवकर के एक एंटरप्रेन्योर हैं. वे ग्लैमरस वर्ल्ड से थोड़ा दूर ही हैं. 
 

अपूर्व पडगांवकर
  • 7/11

अपूर्व पडगांवकर के इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक, वो कई रेस्टोरेंट्स के मालिक हैं. एक बिजनेसमैन होने के साथ अपूर्व पडगांवकर काफी पढ़े लिखे भी हैं. वे एक इंजीनियर भी हैं और उनके पास एमबीए की भी डिग्री है. अपूर्व पडगांवकर का इंस्टाग्राम हैंडल देखकर आपको पता चल जाएगा कि वो कितनी लग्जरी लाइफ जीते हैं. उन्हें घूमने फिरने का काफी शौक है. कई अलग लोकेशन्स से उन्होंने अपनी शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. 

दिव्या अग्रवाल
  • 8/11

दिव्या की बात करें तो वो अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहती हैं. दिव्या को डेटिंग रियलिटी शो MTV Splitsvilla में प्रियांक शर्मा से प्यार हुआ था. प्रियांक और दिव्या ने खुलेआम एक दूसरे पर प्यार लुटाया था. वो शो के सबसे रोमांटिक कपल थे. लेकिन प्रियांक के बिग बॉस में आने के बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी और फिर दोनों ने ब्रेकअप करके एक दूसरे से अपने रास्ते जुदा कर लिए थे. 

दिव्या अग्रवाल
  • 9/11

प्रियांक शर्मा संग रिश्ते का द एंड होने के बाद दिव्या को रोडीज फेम वरुण सूद से प्यार हुआ था. दिव्या और वरुण के प्यार के भी खूब चर्चे हुए. वरुण और दिव्या ने एमटीवी के शो एस ऑफ स्पेस में एक दूसरे का हाथ थामकर साथ में एंट्री ली थी. शो में दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई थी. 
 

Advertisement
दिव्या अग्रवाल
  • 10/11

शो से निकलने के बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा था. दिव्या और वरुण एक दूसरे संग लिव इन में रहते थे. दोनों शादी करने की भी प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन फिर अचानक दोनों के ब्रेकअप की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया था. एक पोस्ट शेयर करके दिव्या ने वरुण संग अपने ब्रेकअप की जानकारी दी थी. दिव्या ने कहा था कि वो खुलकर सांस लेना चाहती हैं. 

दिव्या
  • 11/11

लेकिन अब अपूर्व पडगांवकर के रूप में दिव्या को अपने सपनों का राजकुमार मिल गया है. दिव्या अपूर्व संग अपने रिश्ते की शुरुआत करके काफी खुश हैं. एक्ट्रेस के फैंस भी उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. 

 

(Photos Credit: Divya Agawal Instagram)

Advertisement
Advertisement