scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

एयरपोर्ट पर ब्रा फ्लॉन्ट कर हुई थीं ट्रोल, उर्फी जावेद बोलीं- पब्लिसिटी चाहिए होती तो बिना कपड़ों के जाती

उर्फी जावेद
  • 1/10

बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद को जितनी चर्चा रियलिटी शो से नहीं मिली, उससे ज्यादा सुर्खियां एक्ट्रेस ने अपने एयरपोर्ट लुक से हासिल की. पिछले दिनों उर्फी का एयरपोर्ट लुक वायरल हुआ था. जिसमें वे अपनी ब्रा फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं.

उर्फी जावेद
  • 2/10

उर्फी के इस लुक को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था. लोगों ने उर्फी के फैशन सेंस और स्टाइल पर सवाल उठाए थे. उर्फी ने स्पोर्ट्स ब्रा, जैकेट और जींस पहनी थी. उर्फी की जैकेट फ्रंट से इतनी छोटी थी कि उनकी ब्रा फ्लॉन्ट हो रही थी.

उर्फी जावेद
  • 3/10

उर्फी के इस लुक को देख एक बार सभी उनके स्टाइल को समझने में गच्चा खा गए थे. ट्रोल्स ने एक्ट्रेस के इस लुक का काफी मजाक भी उड़ाया था. अब सभी हेटर्स को जवाब देते हुए उर्फी ने अपने वायरल एयरपोर्ट लुक पर बात की है.
 

Advertisement
उर्फी जावेद
  • 4/10

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उर्फी ने कहा कि अगर उन्हें पब्लिसिटी ही चाहिए होती तो वे एयरपोर्ट पर बिना कपड़ों के जाती. उर्फी ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि लोग उनके बारे में बात करने की बजाय बस आउटफिट्स के बारे में ही बात करते हैं.

उर्फी जावेद
  • 5/10

वे कहती हैं- मेरे कपड़ों से ज्याद भी मैं कुछ हूं. क्यों लोग मेरे बारे में बात नहीं करते. मैंने देखा है कि मैं कुछ भी पोस्ट करूं लोग कुछ ना कुछ कहेंगे ही. चाहे मैं बिकिनी पहनूं या सलवार सूट, लोग घटिया कमेंट्स करते ही हैं.

उर्फी जावेद
  • 6/10


मैं लखनऊ में एक रूढ़िवादी परिवार से हूं. लेकिन तब भी हमारे वहां पर मेरे कपड़े कभी मुद्दा नहीं रहे. आज जब मैं ऐसे कपड़े पहनती हूं जो मुझे पसंद हैं, तो मुझे अच्छा लगता है और लोग क्या कहते हैं मैं इसकी परवाह नहीं करती.

उर्फी जावेद
  • 7/10

जब उर्फी से पूछा गया कि लोग उनके हालिया एयरपोर्ट लुक को पब्लिसिटी का जरिया मानते हैं. इसका जवाब देते हुए उर्फी ने कहा- अगर पब्लिसिटी चाहिए होती तो मैं एयरपोर्ट पर बिना कपड़ों के जाती. मैं जो हूं वो हूं अगर इससे पब्लिसिटी क्रिएट होती है तो मेरे लिए ही अच्छा है.

उर्फी जावेद
  • 8/10


बिग बॉस ओटीटी करने के बाद उर्फी जावेद ओटीटी शोज करने के इच्छुक हैं. उन्हें लगता है कि टीवी एक एक्टर को उनके स्किल दिखाने का मौका नहीं देता. लेकिन ओटीटी के जरिए भरपूर मौके मिलते हैं.
 

उर्फी जावेद
  • 9/10

उर्फी ओटीटी शोज और फिल्मों को देख रही हैं. अगर वहां बात नहीं बनती तो टीवी को है ही उनका सहारा. उर्फी को बिग बॉस ओटीटी में पहले हफ्ते ही बाहर होना पड़ा था. शो से निकलते वक्त उर्फी काफी दुखी थीं.
 

Advertisement
उर्फी जावेद
  • 10/10


PHOTOS: Urfi Javed Instagram
 

Advertisement
Advertisement