आज मैं ऊपर, आसमां नीचे... ये गाना Bigg Boss OTT फेम उर्फी जावेद पर एकदम फिट बैठता है. आज कल उनके सितारे बुलंदियों पर जो हैं. जहां भी जाती हैं, सुर्खियां बन जाती हैं. अगर कहीं न भी जायें और सिर्फ इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाल दें, तो भी लोग उनकी चर्चा करने लग जाते हैं.
हाल ही में उर्फी जावेद को मुंबई के इवेंट में देखा गया. अवॉर्ड में उन्होंने पिंक कलर की शिमरी ड्रेस पहनी हुई थी. जैकेट स्टाइल टॉप और शॉर्ट लेंथ स्कर्ट में वो काफी स्टाइलिश दिख रही थीं.
हुडी स्टाइल आउटफिट के साथ उर्फी ने शिमरी हील्स पहनी हुई थी. वहीं आउटफिट के साथ उन्होंने सुंदर सी ज्वैलरी भी पहनी हुई थी. मिनिमल ज्वैलरी में उर्फी ने गले में एक चेन और पेंडेंट पहना हुआ था.
इवेंट में लाइमलाइट लूटने के बाद उर्फी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट से सब पर बिजली गिरा दी. प्रिटेंड साड़ी और रेड ब्लाउज में उर्फी ने अपनी अदाओं से सबको दीवाना कर दिया है.
पानी से भीगी उर्फी ने अपनी पोस्ट से ठंडी में गर्मी ला दी है. प्रिटेंड साड़ी के साथ उन्होंने ज्लैवरी में सिर्फ गले में एक नेकलेस पहना हुआ है. नये पोस्ट के साथ उर्फी ने कैप्शन में लिखा है, सिंड्रेला. वैसे कुछ झूठ भी नहीं तो लिखा.
अपनी ड्रेसेस को लेकर सुर्खियों में रहने वाली उर्फी को कुछ समय पहले उनकी ब्लैक आउटफिट के लिये ट्रोल किया गया था. लोगों ने उन पर केंडल जेनर की ड्रेस कॉपी करने का आरोप लगाया था, जिस पर कमेंट करते हुए उर्फी ने कहा था कि 'मैं उनसे बेहतर दिखी.'
इन दिनों उर्फी सिर्फ अपनी स्टाइलिंग ही नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं. कुछ समय पहले तक उर्फी 'अनुपमा' फेम एक्टर पारस कलनावत के साथ रिलेशनशिप में थीं, लेकिन फिर उनका ब्रेकअप हो गया. उर्फी ने अपने इस रिश्ते को बचपना बताया था.