बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा रहे जीशान खान ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है. लंबे वक्त से जीशान से कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस रेहाना पंडित को डेट करने की खबरे थीं. जीशान ने इंस्टा पर रेहाना संग रोमांटिक फोटो शेयर की है.
तस्वीर में दोनों लिपकिस करते नजर आ रहे हैं. जीशान और रेहाना की ये सिजलिंग केमिस्ट्री देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. वे दोनों कपल को ढेर सारा प्यार और साथ में बने रहने की दुआ दे रहे हैं. दोनों को साथ में काफी पसंद किया जा रहा है.
जीशान खान ने इंस्टा पोस्ट में लिखा- मेरी बेस्ट फ्रेंड से मेरी जिंदगी का प्यार होने तक, मेरी खुशी से मेरे दिमाग की शांति होने तक. तुम वो सब कुछ हो जिसको मैंने मांगा था. हर सेकंड जो मैं तुम्हारे साथ बिताता हूं, हर सांस जो मैं तुम्हारे सामने लेता हूं, मेरे दिल को प्यार से भर देती है.
''जैसा कि फेयरीटेल्स में बताया गया है. और हां, मुझे पता है ऐसे लोग भी हैं जिनके दिमाग में डाउट होगा और वे सोचेंगे कि ऐसा प्यार सच नहीं हो सकता. लेकिन जो लोगों के पास नहीं होता उसपर वो भरोसा नहीं करते हैं. मैं चाहता हूं हर कोई ऐसे ही प्यार को महसूस करें जैसे हम करते हैं.''
''क्योंकि जो भी चीज मैजिकल होती है वो फेयरीटेल से कम नहीं होती. तुम मेरी हो, और मैं हर किसी को ये बता रहा हूं कि तुम मेरी हो, आई लव यू बेबी.''
जीशान की इस पोस्ट पर रेहाना का भी कमेंट आया है. रेहाना ने जवाब में लिखा- शरमा रही हूं और भावुक भी. आई लव लू जान बेबी. जो हो वो रहने के लिए शुक्रिया और मुझे अपना प्यार देने के लिए भी. हमेशा रहेगा प्यार.
जीशान खान और रेहाना पंडित को उनके फैंस रिश्ते में होने के लिए बधाई दे रहे हैं. जीशान की पोस्ट पर सेलेब्स के भी रिएक्शन आ रहे हैं. जीशान की रेहाना संग लिपलॉक करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
जीशान और रेहाना की उम्र में 11 साल का अंतर है. रेहाना जीशान से 11 साल बड़ी हैं. लेकिन कहते हैं ना कि प्यार में उम्र नहीं देखी जाती, महसूस किया जाता है तो बस प्यार. रेहाना और जीशान टीवी टाउन के नए ट्रेंडिंग कपल बन गए हैं.
जीशान और रेहाना दोनों ही सीरियल कुमकुम भाग्य का हिस्सा रहे. रेहाना अभी भी शो में काम कर रही हैं. वहीं जीशान अब शो का हिस्सा नहीं हैं.