scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

दिव्या अग्रवाल को 'दोगली' मानती हैं उर्फी जावेद, बोलीं- वो मुझसे जलती हैं

उर्फी जावेद
  • 1/8

उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी से एलिमिनेट होने वाली पहली कंटेस्टेंट हैं. उर्फी बिग बॉस की अपनी शॉर्ट और स्वीट जर्नी से खुश हैं. लेकिन उर्फी को लगता है कि वो बिग बॉस के घर और रहना डिजर्व करती थीं, क्योंकि वो घर में सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग थीं. 
 

उर्फी जावेद
  • 2/8

ETimes TV को दिए इंटरव्यू में उर्फी ने अपने एलिमिनेशन का जिम्मेदार जीशान खान को बताया है. दिव्या अग्रवाल के बारे में बात करते हुए उर्फी ने कहा कि वो दोगली हैं और उनसे जेलस थीं. 
 

उर्फी जावेद
  • 3/8

घर से सबसे पहले बाहर निकलने पर उर्फी ने कहा, "मैं बहुत निराश और गुस्सा हूं. सबसे पहले निकलने पर मैं खुश नहीं हूं. मैंने अपना 100% दिया है और काफी एंटरटेन किया है."
 

Advertisement
उर्फी जावेद
  • 4/8

जीशान खान संग अपने कनेक्शन पर उर्फी ने कहा, "मुझे लगता है कि मैंने जीशान को सेलेक्ट करके स्टेज पर ही गलत फैसला ले लिया था."
 

उर्फी जावेद
  • 5/8

उर्फी से पूछा गया कि अगर उन्हें बिग बॉस ओटीटी में वाइल्ड कार्ड में दोबारा घर में जाने का मौका मिलेगा तो वो क्या करेंगी? इस पर उन्होंने कहा- "मैं यहां हां बोल दूं, लेकिन मुझे ऑफऱ ही ना मिले तो कितनी बेइज्जती होगी मेरी. जब मुझे ऑफर होगा तभी मैं सोचूंगी."
 

उर्फी जावेद
  • 6/8

उर्फी ने बताया कि बिग बॉस के घर में अक्षरा सिंह, मूस जट्टाना, प्रतीक और निशांत उनके दोस्त थे. उर्फी ने बताया कि उन्हें लगता है कि दिव्या अग्रवाल माइंड गेम खेल रही हैं. उर्फी ने कहा, "मेरे सामने वो बेबी-बेबी करती थीं और मेरे पीछे सबसे गंदा बोलती थीं. मेरे खाने में वो हमेशा खामिया निकालती थीं कि मैंने बहुत तेल डाला है, लेकिन वो खुद खराब खाना बनाती हैं. मैं कैमरा के सामने कह रही हूं कि दिव्या मुझसे जलती हैं."
 

उर्फी जावेद
  • 7/8

अपनी छोटी सी जर्नी पर उर्फी ने कहा- "छोटी सी जर्नी थी, लेकिन बहुत अच्छी थी. मुझे एक हफ्ते में ही बहुत प्यार मिला है. मैं ट्विटर पर ट्रेंड कर रही थी. मैंने पहले कभी नहीं देखा कि जो कंटेस्टेंट पहले हफ्ते में निकला हो वो ट्रेंड हुआ हो. मैं खुश भी हूं और बाहर आने पर दुखी भी हूं. 
 

उर्फी जावेद
  • 8/8

फोटो क्रेडिट- उर्फी जावेद इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement