scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB: न्यूड वीडियो के चलते कंट्रोवर्सी में आईं, किसान आंदोलन में आवाज उठाई, कौन हैं मूस जट्टाना?

मूस जट्टाना
  • 1/10

'बिग बॉस ओटीटी' का आगाज हो चुका है. शो में 13 कंटेस्‍टेंट्स ने भाग लिया है और बिग बॉस के घर में साथ कैद हो गए हैं. अगले छह हफ्तों तक ये सभी जीत की बाजी लगाएंगे. शमिता शेट्टी से लेकर राकेश बापत और मिलिंद गाबा से लेकर प्रतीक सहजपाल तक शो का हिस्‍सा हैं. इनमें एक नाम ऐसा भी है, जिसे पहली बार स्‍क्रीन पर देखकर हम में से कई लोगों के दिमाग में यही सवाल आया कि ये कौन है? और वह हैं मूस जट्टाना.

मूस जट्टाना
  • 2/10

मूस जट्टाना ने अपने क्‍यूट और बबली नेचर से पहले ही दिन दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. शो में उनकी जोड़ी निशांत भट्ट के साथ बनी है. लेकिन मूस जटाना आखिर है कौन? वह बिग बॉस तक कैसे पहुंचीं? इन सभी सवालों के जवाब हम आपको दे रहे हैं. 

मूस जट्टाना
  • 3/10

मूस जट्टाना का असली नाम मुस्कान जट्टाना है. वह 20 साल की हैं और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ब्‍लॉगर हैं. इंस्‍टाग्राम पर मूस जट्टाना के 175K फॉलोअर्स हैं. मूस, महिलाओं के सपोर्ट में अपनी आवाज बुलंद रखती हैं. साथ ही वह विवादों से भी नाता रखती हैं. 

Advertisement
मूस जट्टाना
  • 4/10

मूस जट्टाना पंजाब के मोहाली की रहने वाली हैं. उनके माता-पिता ने नाम उन्हें मुस्‍कान जट्टाना दिया था. मूस के माता-पिता अभी भी मोहाली में रहते हैं, जबकि मुस्‍कान दिल्‍ली में रहती हैं. मुस्‍कान, सिंगर सिद्धू मूसे वाला की बड़ी फैन हैं और माना जाता है कि उन्हीं की वजह से वह मुस्कान से मूस बन गई हैं. 

मूस जट्टाना
  • 5/10

मूस ने पहले ही दिन अपने बबली और क्यूट अंदाज से 'बिग बॉस' के फैन्‍स को अपना दीवाना बनाया है. जब बात महिलाओं के अध‍िकार या किसानों की आती है तो मूस जट्टाना आवाज उठाने में पीछे नहीं हटतीं. वह इन मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जानी जाती हैं. उनका एक वीडियो 'मूसवाली वायरल' सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा था.

मूस जट्टाना
  • 6/10

मूस जट्टाना ने ऑस्‍ट्रेलिया से पढ़ाई की है. वह ऑस्ट्रेलियाई दक्षिण एशियाई केंद्र की ब्रैंड एंबेसडर भी हैं. वह कविताएं भी लिखती हैं. उनकी लिखी हुई कई कविताएं उनके सोशल मीडिया फीड पर मौजूद हैं. उनके पास एक प्‍यारी सी बिल्‍ली भी है, जिसका नाम मूस ने डेनाली पारो कौर रखा है.

मूस जट्टाना
  • 7/10

माना जाता है कि मूस जट्टाना ने कमाई करने के कई अजीब तरीके निकाले थे. बताया जाता है कि वह कैम गर्ल रह चुकी हैं. वह आधे घंटे के लिए न्यूड होकर ऑनलाइन लाइव सेशन किया करती थीं. कुछ साल पहले उनका एक लाइव सेशन वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.

मूस जट्टाना
  • 8/10

यह दिलचस्‍प है कि हंसने और हंसाने पर भरोसा रखने वाली मूस जट्टाना के कई वीडियोज पर खूब विवाद हो चुका है. वह कई बार ट्रोलिंग का भी श‍िकार हो चुकी हैं. लेकिन इसे भी वह स्‍पोर्टी तरीके से लेती हैं. मूस ने अपने इंस्‍टाग्राम के बायो में लिखा है, 'अभी तो और जलील होना है हमें.'

मूस जट्टाना
  • 9/10

मूस महिलाओं और युवाओं के साथ ही सेम सेक्‍स लव यानी समलैंगिता के मुद्दे पर भी अपनी मजबूत राय रखती हैं. इसके अलावा उन्होंने किसान आंदोलन के बारे में भी अपनी राय रखी है. इतना ही नहीं वह आंदोलन का हिस्सा बनने के लिए दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया से भारत आई थीं.

Advertisement
मूस जट्टाना
  • 10/10

फोटो सोर्स: मूस जट्टाना ऑफिशियल इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement