बिग बॉस ओटीटी में इस बार ड्रामा तो भरपूर है, साथ ही ग्लैमर का भी डोज देखने को मिल रहा है. शो की कंटेस्टेंट सिंगर नेहा भसीन पहले ही अपने कनेक्शन प्रतीक सहजपाल संग बढ़ती नजदीकियों को लेकर चर्चा में हैं. अब शो के अंदर उनके बिकिनी अवतार को देख लोगों की आंखें खुली की खुली रह गई है.
बिग बॉस ओटीटी में नेहा भसीन व्हाइट बिकिनी पहन स्वीमिंग करती नजर आईं. इस दौरान वे प्रतीक से भी बातें करती नजर आईं. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
#NehaBhasin set the temperatures soaring in the #BiggBossOTT house as she stepped into the pool while posing in a white bikini. Neha and Pratik are raising many eyebrows as they are seen frequently flirting with each other.
— #BiggBoss_Tak👁️ (@BiggBoss_Tak) August 27, 2021
📸 : @VootSelect @justvoot#BiggBoss_Tak pic.twitter.com/biyJcF9IEb
यूजर्स ने नेहा की इन फोटोज पर कमेंट भी किया है. एू यूजर ने लिखा 'नेहा के हसबेंड अभी 24 घंटे शो देखते होंगे, बेचारा नेहा का पति'. एक यूजर ने लिखा 'सिर्फ प्रतीक इसमें इंटरेस्टेड है, कोई भी यह सीन नहीं देखना चाहता.' अधिकतर यूजर्स ने नेहा पर निगेटिव कमेंट्स किए हैं.
बता दें नेहा और प्रतीक के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हो गई है. दोनों के बीच फ्लर्ट्स भी देखने को मिले हैं. पिछले दिनों नेहा और प्रतीक घर के बॉस मैन और बॉस लेडी चुने गए.
इसके लिए उन्होंने खूंखार भेड़िया टास्क परफॉर्म किया था, जिसमें कंटेस्टेंट्स को ब्लॉक्स से पिरामिड बनाने थे. और दूसरे केंटेंडर को सदस्य के पिरमामिड्स को तोड़ना था. इसके लिए चार राउंड होते हैं.
इस टास्क में नेहा और प्रतीक के अलावा अक्षरा सिंह औरउ मिलिंद गाबा भी कंटेस्डर थे. नेहा और प्रतीक के बॉस मैन और बॉस लेडी बनने के बाद मिलिंद गाबा परेशान दिखे.
इसके बाद मिलिंद घर से जाने के लिए अपना सामान पैक करते हैं. और बिग बॉस से नेहा और प्रतीक के बॉस मैन और बॉस लेडी बनने के बाद मिलिंद गाबा परेशान दिखे. वो घर से जाने के लिए अपना सामान पैक करते हैं. और बिग बॉस से गेट खोलने के लिए कहते हैं.
बिग बॉस ओटीटी में इन दिनों नेहा और प्रतीक के बीच बढ़ती नजदीकियां सुर्खियों में है. घरवालों को लगता है कि नेहा प्रतीक से प्यार करने लगी हैं. उनके लव एंगल को लेकर कंटेस्टेंट्स के बीच बातें भी सुनने को मिली है.
शो में प्रतीक संग नेहा की गहरी होती दोस्ती पर अक्षरा ने तंज कसते हुए कहा था- "क्या उनका लव एंगल शो में जल्दी शुरू होने वाला है." अक्षरा ने कहा कि नेहा प्रतीक के साथ इस तरह रहती हैं जैसे उनकी गर्लफ्रेंड हैं.