scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB OTT: मिलिंद गाबा ने नेहा भसीन के कपड़ों को लेकर किया हैरान करने वाला कमेंट, सिंगर हुईं ट्रोल

मिलिंद-अक्षरा
  • 1/10

बिग बॉस ओटीटी में ड्रामे का डोज हर दिन बढ़ता जा रहा है. एक तरफ अपने नए कनेक्शन प्रतीक सहजपाल के साथ नेहा भसीन का फ्लर्ट चर्चे में है, तो वहीं पुराने कनेक्शन मिलिंद गाबा के साथ नेहा के झगड़े और खराब होने लगे हैं. 

मिलिंद गाबा
  • 2/10

शो में नेहा और मिलिंद की जुबानी जंग इस हद तक बढ़ गई कि नेहा अपने शब्दों पर कंट्रोल तक नहीं रख पाईं. अब नेहा के द्वारा कही बातों के कारण दर्शक उन्हें एव‍िक्ट करने की मांग कर रहे हैं. ट्व‍िटर पर नेहा भसीन को जबरदस्त ट्रोल किया जा रहा है. 
 

नेहा-प्रतीक
  • 3/10

बिग बॉस ने घरवालों को पूछा कि घर के नियम तोड़ने के लिए किसे सजा देनी चाह‍िए. इसपर नेहा और मिलिंद के बीच काफी बहस होने लगी. इस दौरान जब घरवाले एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे, तब मिलिंद ने भी नेहा द्वारा कही बात का खुलासा किया. 

Advertisement
मिलिंद गाबा
  • 4/10

मिलिंद गाबा ने कहा कि नेहा ने उसे बताया था कि वह बेडरूम एर‍िया में कोई अंडर गार्मेंट नहीं पहनती. इससे मिलिंद असहज हो गए थे. मिलिंद ने यह खुलासा तब किया जब नेहा एक टास्क का जिक्र करते हुए कहती हैं कि मिलिंद उसके इतने नजदीक आ गया था कि वह उसके शरीर को महसूस कर सकती थी. 

नेहा भसीन
  • 5/10

मिलिंद के खुलासे के बाद नेहा सफाई देती हैं कि वह एक जोक था और उसमें बुरा मानने वाली जैसी कोई बात नहीं थी. गुस्से में नेहा ने ये भी कहा कि मिलिंद ने उनके बॉर्डी पार्ट्स के मजाक भी उड़ाए हैं. प्रतीक ने नेहा का साथ दिया वहीं मूस जट्टाना और दिव्या अग्रवाल ने मिलिंद का. 

नेहा भसीन
  • 6/10

बिग बॉस ओटीटी का यह ड्रामा दर्शकों के बीच भी चर्चा का विषय बन गया है. यूजर्स नेहा को ट्रोल कर रहे हैं और उसे शो से बाहर करने की मांग कर रहे हैं. ट्व‍िटर पर यूजर्स #Evict Neha Bhasin ट्रेन्ड कर रहे हैं.

नेहा भसीन
  • 7/10

यूजर्स ने नेहा के व्यवहार पर काफी कुछ निगेट‍िव कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा 'नेहा भसीन पिछले सीजन की कव‍िता कौश‍िक है...सेल्फ सेंटर्ड, परेशान करने वाली और अनॉइंग' वहीं एक और यूजर ने लिखा- 'जब नेहा भसीन ये सब गलत चीजें प्रतीक और मिलिंद गाबा की इजाजत के बिना कर रही थीं, तब राकेश बापत और शमिता शेट्टी कहां थे.'

नेहा भसीन
  • 8/10

आगे भी इस तरह के कमेंट्स जारी रहे. एक यूजर ने लिखा 'मिलिंद गाबा ने जो कल के एप‍िसोड में कहा वो बिल्कुल गलत था पर नेहा बहुत ही बेकार थी...मिलिंद प्लीज अपना आपा मत खोना. दर्शक तुम्हें देख रहे हैं.' एक अन्य ने लिखा 'मिलिंद गाबा ने कम से कम माफी मांगी पर नेहा अपने आरोपों और दूसरों को बुली करने के लिए बिल्कुल शर्म‍िंदा नहीं है.'

मिलिंद-अक्षरा
  • 9/10

बता दें जब से बिग बॉस के घर में कनेक्शंस बदले हैं तब से नेहा और मिलिंद के बीच की दूरी बढ़ती ही जा रही है. अब मिलिंद अक्षरा सिंह के कनेक्शन हैं और दोनों की दोस्ती सही चल रही है. 
 

 

Advertisement
नेहा-प्रतीक
  • 10/10

वहीं नेहा और प्रतीक नए कनेक्शन हैं और उनकी बॉन्ड‍िंग भी गहराती जा रही है. नेहा का प्रतीक के तरफ लगाव को घरवाले कई बार लव एंगल का नाम भी दे चुके हैं. उनकी हरकतों से भी कुछ ऐसा ही लगता है कि नेहा प्रतीक की तरफ आकर्ष‍ित हैं. 

Advertisement
Advertisement