बिग बॉस ओटीटी में ड्रामे का डोज हर दिन बढ़ता जा रहा है. एक तरफ अपने नए कनेक्शन प्रतीक सहजपाल के साथ नेहा भसीन का फ्लर्ट चर्चे में है, तो वहीं पुराने कनेक्शन मिलिंद गाबा के साथ नेहा के झगड़े और खराब होने लगे हैं.
शो में नेहा और मिलिंद की जुबानी जंग इस हद तक बढ़ गई कि नेहा अपने शब्दों पर कंट्रोल तक नहीं रख पाईं. अब नेहा के द्वारा कही बातों के कारण दर्शक उन्हें एविक्ट करने की मांग कर रहे हैं. ट्विटर पर नेहा भसीन को जबरदस्त ट्रोल किया जा रहा है.
बिग बॉस ने घरवालों को पूछा कि घर के नियम तोड़ने के लिए किसे सजा देनी चाहिए. इसपर नेहा और मिलिंद के बीच काफी बहस होने लगी. इस दौरान जब घरवाले एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे, तब मिलिंद ने भी नेहा द्वारा कही बात का खुलासा किया.
मिलिंद गाबा ने कहा कि नेहा ने उसे बताया था कि वह बेडरूम एरिया में कोई अंडर गार्मेंट नहीं पहनती. इससे मिलिंद असहज हो गए थे. मिलिंद ने यह खुलासा तब किया जब नेहा एक टास्क का जिक्र करते हुए कहती हैं कि मिलिंद उसके इतने नजदीक आ गया था कि वह उसके शरीर को महसूस कर सकती थी.
मिलिंद के खुलासे के बाद नेहा सफाई देती हैं कि वह एक जोक था और उसमें बुरा मानने वाली जैसी कोई बात नहीं थी. गुस्से में नेहा ने ये भी कहा कि मिलिंद ने उनके बॉर्डी पार्ट्स के मजाक भी उड़ाए हैं. प्रतीक ने नेहा का साथ दिया वहीं मूस जट्टाना और दिव्या अग्रवाल ने मिलिंद का.
बिग बॉस ओटीटी का यह ड्रामा दर्शकों के बीच भी चर्चा का विषय बन गया है. यूजर्स नेहा को ट्रोल कर रहे हैं और उसे शो से बाहर करने की मांग कर रहे हैं. ट्विटर पर यूजर्स #Evict Neha Bhasin ट्रेन्ड कर रहे हैं.
This #NehaBhasin is like kavita kaushik of last season... self centered, irritating & Annoying #BiggBossOTT #BBOTT
— Mahesh👍 (@acmemahesh) August 28, 2021
Where were #RaqueshBapat amd #ShamitaShetty when #NehaBhasin is doing inappropriate things with or without consent of #Pratik and #MilindGaba (in earlier days)
— 24_march_00 (@24march001) August 28, 2021
Selective Opinion provider.
Shamita and Raquesh are here to give character certificate that too Selective and Biased. https://t.co/OAJKecdi0Q pic.twitter.com/Mc3aw8GEIe
What #MilindGaba said in yesterday's episode about Neha was absolutely wrong but Neha is so so freaking irritating!....Milind please don't loose yourself in this shit!.. audience is watching u#BiggBossOtt
— SARUN 2 (@1Sa_varun28) August 28, 2021
यूजर्स ने नेहा के व्यवहार पर काफी कुछ निगेटिव कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा 'नेहा भसीन पिछले सीजन की कविता कौशिक है...सेल्फ सेंटर्ड, परेशान करने वाली और अनॉइंग' वहीं एक और यूजर ने लिखा- 'जब नेहा भसीन ये सब गलत चीजें प्रतीक और मिलिंद गाबा की इजाजत के बिना कर रही थीं, तब राकेश बापत और शमिता शेट्टी कहां थे.'
#MilindGaba atleast went n apologized to #NehaBhasin, but is neha apologetic for her blames n the bullying tat she did on millind?
— Chetana🌼No Diplomacy (@Chetana_CND) August 28, 2021
Nope.#BiggBossOTT
@karanjohar I am very eager to see that what you on neha and milind's topic because it was neha who spoke that sentence first if being a woman she don't like it than being a man milind can also feel bad
— 𝑅𝑎𝑛𝑗𝑒𝑒𝑡 𝑃𝑎𝑛𝑑𝑒𝑦 (@soLKAkYDY3m7cQw) August 28, 2021
They are cheap
— Priyanka (@priyanka_fact) August 28, 2021
What #MilindGaba said to #NehaBhasin was not right at all. I like this boy what happened to him, not cool hope he realises #BigBossOTT
— Shardul Pandit (@shardulpandit11) August 28, 2021
The way #PratikSehajpal and #NehaBhasin behaving in the show @BiggBoss please notice they are Not For @ColorsTV
— अनिकेत पंडित 💌 User unavailable (@Anky_Aniket) August 28, 2021
Because we all watch with Family
आगे भी इस तरह के कमेंट्स जारी रहे. एक यूजर ने लिखा 'मिलिंद गाबा ने जो कल के एपिसोड में कहा वो बिल्कुल गलत था पर नेहा बहुत ही बेकार थी...मिलिंद प्लीज अपना आपा मत खोना. दर्शक तुम्हें देख रहे हैं.' एक अन्य ने लिखा 'मिलिंद गाबा ने कम से कम माफी मांगी पर नेहा अपने आरोपों और दूसरों को बुली करने के लिए बिल्कुल शर्मिंदा नहीं है.'
बता दें जब से बिग बॉस के घर में कनेक्शंस बदले हैं तब से नेहा और मिलिंद के बीच की दूरी बढ़ती ही जा रही है. अब मिलिंद अक्षरा सिंह के कनेक्शन हैं और दोनों की दोस्ती सही चल रही है.