बिग बॉस ओटीटी के दौरान राकेश बापट और शमिता शेट्टी के रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरीं. शो में शमिता शेट्टी ने खुलकर राकेश के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार किया. हालांकि, राकेश कभी उस तरह से शमिता के लिए अपनी फीलिंग्स को जाहिर नहीं कर पाए थे. राकेश ने शमिता से शो के बाद रिश्ते पर बात करने के लिए कहा था. लेकिन अब शो खत्म होने के बाद राकेश ने भी शमिता के लिए अपनी फीलिंग्ज का इजहार कर दिया है.
राकेश ने शमिता शेट्टी संग अपने रिश्ते पर Bollywood Bubble को दिए इंटरव्यू में कहा, "शमिता के लिए मेरी फीलिंग्स दोस्ती से ज्यादा हैं. शो में भी यह साफ दिखा है. हां वो स्पेशल हैं. वो ऐसी इंसान हैं, जिनके साथ समय बिताना, बात करना मुझे पसंद है."
राकेश ने शमिता शेट्टी को एक स्ट्रॉन्ग वुमेन भी बताया. राकेश ने कहा कि वो ऐसी शख्स हैं, जिनके साथ वो रहना चाहते हैं. उन्होंने शमिता को केयरिंग और एक्सप्रेसिव भी बताया है.
राकेश से शमिता शेट्टी संग जब उनके करेंट रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "हम साथ में वक्त गुजार चुके हैं, लेकिन अभी भी हमें साथ में और वक्त गुजारना होगा. हमें एक दूसरे को और ज्यादा जानने की जरूरत है. मैं जल्दबाजी नहीं करना चाहता हूं और मुझे यकीन है कि वो भी ऐसा नहीं चाहती होंगी. देखते हैं चीजें कहां तक बढ़ती हैं."
राकेश ने कहा, "हम एक दूसरे को और जानने के लिए एफर्ट करेंगे. अगर अभी आप रिलेशनशिप स्टेट की बात कर रहे हैं, तो हम एक दूसरे को पसंद करते हैं. हम बहुत अच्छे दोस्त हैं. अगर कुछ होगा तो आप लोगों को पता ही चल जाएगा."
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी के दौरान राकेश ने कहा था कि उन्हें शमिता शेट्टी से अपनेपन का एहसास होता है. राकेश ने यह भी कहा था कि शमिता उन्हें बेहद खूबसूरत लगती हैं.
शो के दौरान राकेश और शमिता अक्सर ही एक दूसरे को किस और हग करते हुए देखे जाते थे. दोनों की रोमांटिक ट्यूनिंग को फैंस ने भी काफी पसंद किया था. अब ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा कि राकेश और शमिता का रिश्ता क्या मोड़ लेता है.