scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

करण के सामने इमोशनल हुईं शमिता, बोलीं- शिल्पा शेट्टी की बहन के तौर पर पहचानी गई

शमिता शेट्टी
  • 1/8

बिग बॉस ओटीटी में पहला संडे का वार हुआ. करण जौहर ने इसे होस्ट किया. एक्ट्रेस उर्फी जावेद को शो से बाहर का रास्ता देखना पड़ा. शो में करण जौहर ने कंटेस्टेंट्स की खूब क्लास लगाई. इसी के साथ कुछ कंटेस्टेंट्स के गेम की तारीफ भी की.
 

शमिता शेट्टी
  • 2/8

करण जौहर ने एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के गेम के लिए उन्हें सराहा. इसी के साथ करण ने पूछा कि क्या कोई बैगेज है, जिसे वो ढो रही हैं, क्योंकि वो घर में ज्यादातर समय अकेली दिखती हैं. इस सवाल पर शमिता इमोशनल हो गईं. 
 

शमिता शेट्टी
  • 3/8

शमिता ने इसके जवाब में कहा कि इंडस्ट्री में उनकी 20-21 साल की जर्नी बहुत आसान नहीं रही. उन्होंने कहा कि वो इतने साल बहन शिल्पा शेट्टी की परछाई में रही हैं. आगे उन्होंने कहा कि ये बहुत ही 'सुरक्षित परछाई' रही है और उनके पास ये है, इसके लिए वो खुद को लकी मानती हैं.

Advertisement
शमिता शेट्टी
  • 4/8

इंडस्ट्री में शिल्पा शेट्टी की बहन के रूप में पहचाने जाने के बारे में शमिता ने कहा कि वो जानना चाहती थी कि वो वास्तव में कौन है. 

शमिता शेट्टी
  • 5/8

उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं वो इसका इमोशनल बैगेज ढो रही हैं और अपनी खुद की पहचान बनाने के लिए स्ट्रगल कर रही हैं. करण ने शमिता को मोटिवेट किया और कहा कि अब लोग उन्हें धीरे-धीरे जानने लगे हैं.
 

शमिता शेट्टी
  • 6/8

शमिता शेट्टी की बात करें तो उन्होंने अमिताभ-शाहरुख की फिल्म से इंडस्ट्री में एंट्री की थी. इंडस्ट्री में शमिता अपनी वो पहचान नहीं बना पाईं जिसकी उन्हें तलाश थी. 

शिल्पा
  • 7/8

वहीं शमिता की पर्सनल लाइफ की बात करें तो इन दिनों उनकी फैमिली मुश्किल दौर से गुजर रही है. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा जेल में हैं. राज पर अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें ओटीटी प्लेटफॉम पर रिलीज करने के आरोप हैं.

शमिता
  • 8/8

फोटोज- शमिता शेट्टी इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement