scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB OTT: शमिता शेट्टी की मां को पसंद आए राकेश, घरवाले बोले- सासू मां हैं तैयार, रिश्ता पक्का!

शमिता शेट्टी
  • 1/8

बिग बॉस ओटीटी में सोमवार का दिन कंटेस्टेंट्स के लिए काफी इमोनल और हैप्पी भी रहा. शो में बीते दिन सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले उनसे मिलने आए. फैमिली मेंबर के आने पर सभी घरवालों को बिग बॉस ने फ्रीज किया, सिर्फ उसी कंटेस्टेंट को मिलने दिया, जिसके घरवाले आए. 

शमिता शेट्टी की मां
  • 2/8

इस दौरान बिग बॉस ओटीटी के घर में शमिता शेट्टी की मां भी उन्हें बूस्ट-अप करने आईं. दोनों एक दूसरे से मिलकर काफी इमोशनल दिखीं और दोनों ने खूब सारी बातें भी कीं. 
 

शमिता शेट्टी
  • 3/8

शमिता शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी ने एक्ट्रेस के गेम की जमकर तारीफ की और उन्हें क्वीन बताया. शमिता के अलावा उनकी मां ने सभी घरवालों की तारीफ की. लेकिन सबसे ज्यादा उन्होंने शमिता के कनेक्शन राकेश बापट की तारीफ की.

Advertisement
शमिता शेट्टी
  • 4/8

शमिता की मां ने राकेश से कहा कि वो जैसे हैं वैसे रहें उन्हें किसी के लिए खुद को बदलने की जरूरत नहीं है. शमिता की मां ने कहा राकेश बहुत अच्छा खेल रहे हैं और उन्हें वो एक जेंटलमैन लगते हैं. 


 

शमिता शेट्टी
  • 5/8

शमिता ने अपनी मां से पूछा क्या राकेश स्वीट हैं? इसपर उनकी मां ने कहा राकेश एक बहुत स्वीट इंसान हैं. वो एक जेंटलमैन हैं. शमिता की मां ने साफ कहा कि उन्हें राकेश जैसे हैं वैसे ही बहुत पसंद हैं. 
 

शमिता शेट्टी
  • 6/8

शमिता की मां ने एक्ट्रेस को भी काफी मोटिवेट किया और शो में पॉजिटिव रहने को कहा. उन्होंने कहा कि उन्हें उनकी बेटी पर गर्व है. वो घर में एक बहुत ही सिंपल लड़की की तरह रह रही हैं और उन्हें किसी के लिए खुद को बदलने की जरूरत नहीं है. 
 

शमिता शेट्टी
  • 7/8

शमिता की मां ने हमेशा उनकी बेटी को सपोर्ट करने के लिए नेहा भसीन को थैंक्यू भी कहा. उन्होंने कहा कि नेहा एक डार्लिंग हैं और वो उन्हें काफी पसंद करती हैं. शमिता की मां के जाने के बाद निशांत राकेश से मजे लेते हुए नजर आए कि सासू मां ने पसंद कर लिया. 

शमिता शेट्टी
  • 8/8

शो में अब राकेश और शमिता एक बार फिर एक दूसरे पर प्यार बरसाते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों के रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. हालांकि, अब घर के बाहर जाकर दोनों साथ रहेंगे या अलग हो जाएंगे ये तो वक्त ही बताएगा. 

फोटो क्रेडिट- शमिता शेट्टी इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement