टीवी इंडस्ट्री के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस' को देखने के लिए सभी लोग तैयार हो जाइए. हर बार की तरह इस बार भी इस शो में मशहूर सेलेब्स आएंगे. शो पूरी तरह से नए सीजन के साथ तैयार है.
करण जौहर इस शो को होस्ट करेंगे. फिल्ममेकर की घर में एंट्री हो चुकी है. इस समय ओटीटी पर घर की झलक दिखाई जा रही है, जिसे करण खुद दिखा रहे हैं. घर के हर कोने को बेहद खूबसूरती से तैयार किया गया है.
इस बार शो में काफी कुछ बदलाव किए गए हैं. घर में काफी रंगों का इस्तेमाल किया गया है. ओटीटी पर इसे छह हफ्तों तक टेलीकास्ट किया जाएगा. इसके बाद टीवी पर प्रसारित होना शुरू होगा.
बिग बॉस इस समय करण का स्वागत भी कर रहे हैं. एक के बाद एक कंटेस्टेंट की एंट्री के हो रही है. इसमें शमिता शेट्टी का भी नाम शामिल है. शमिता ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए तैयार हैं. शमिता हिंदी सिनेमा जगत की मशहूर एक्ट्रेस हैं. यह शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन हैं. हालांकि, इनका फिल्मी करियर एकदम फ्लॉप रहा. बता दें कि शिल्पा शेट्टी इंटरनेशनल रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी हैं, जहां एक्ट्रेस को रेसिज्म का शिकार भी होना पड़ा था.
शमिता ने वैसे तो फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है. साथ ही यह मनीष मल्होत्रा के अंडर में इंटरनशिप करती थीं. मनीष ने ही इन्हें एक्टिंग में हाथ आजमाने की सलाह दी थी. साल 2001 में शाहरुख खान की फिल्म 'मोहब्बतें' से शमिता ने करियर की शुरुआत की थी.
हैरानी की बात यह रही कि शमिता को पहली फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू एक्टर के रूप में आईफा अवॉर्ड मिला था. फिल्म से इनका गाना 'शरारा शरारा' काफी हिट हुआ था. यह रातों-रात स्टार बन गई थीं, लेकिन इन्हें असली पहचान साल 2005 में मिली.
फिल्म 'जहर' में इनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. इन्होंने इमरान हाशमी संग काफी ग्लैमरस पोज दिए थे. पता हो कि शमिता शेट्टी आखिरी बार फिल्म 'ब्लैक विडोज' में नजर आई थीं जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. यह फिल्म सक्सेसफुल नहीं रही थी.
बता दें कि शमिता शेट्टी क्योंकि 'बिग बॉस ओटीटी' का हिस्सा बन चुकी हैं. शमिता 10 साल पहले भी 'बिग बॉस' का हिस्सा बनी थीं, लेकिन कुछ ही घंटों में वह घर से बाहर हो गई थीं. शमिता शो में काफी कन्फ्यूज्ड नजर आई थीं. बता दें कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार हुए हैं, जिसके चलते शमिता भी सुर्खियों में आई हुई हैं.