scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिकिनी में Divya Agarwal के किलर पोज, बॉयफ्रेंड का कमेंट जीत लेगा दिल

दिव्या अग्रवाल
  • 1/8


बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल ने अपनी ग्लैमरस अदाएं दिखाकर सोशल मीडिया पर टेम्प्रेचर हाई किया हुआ है. दिव्या ने इंस्टा पर बिकिनी में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें दिव्या की टोन्ड फिगर और स्वैग देखने लायक है.

दिव्या अग्रवाल
  • 2/8

दिव्या तस्वीरों में क्रीम कलर बिकिनी पहन किलर पोज दे रही हैं. लॉन्ग स्ट्रेट हेयर्स, न्यूड लिप्स, स्मोकी आईमेकअप दिव्या के लुक में चार चांद लगा रहे हैं. एक्ट्रेस ने फोटोशूट के लिए अपने लुक को सिंपल रखा है. 

दिव्या अग्रवाल
  • 3/8

सिंपल रहते हुए भी दिव्या स्टनिंग लग रही हैं. दिव्या के इन ग्लैमरस फोटोज को काफी पसंद किया जा रहा है. तस्वीरों को शेयर करते हुए दिव्या ने लिखा-Pose a threat.
 

Advertisement
दिव्या अग्रवाल
  • 4/8


दिव्या की इन ग्लैमरस तस्वीरों में सबसे खास है उनके बॉयफ्रेंड वरुण सूद का कमेंट. वरुण ने लिखा- स्टॉप, स्टॉप, स्टॉप. अब वरुण के इस कमेंट को पढ़ साफ मालूम पड़ता है कि उन्हें दिव्या की ये तस्वीरें काफी पसंद आई हैं.
 

दिव्या अग्रवाल
  • 5/8


फैंस ने दिव्या की इन तस्वीरों पर हार्ट और फायर इमोजी की बरसात ही कर दी है.  दिव्या के स्टनिंग लुक्स के फैंस दीवाने हो रहे हैं. अगर आपने दिव्या की इन खूबसूरत तस्वीरों के दीदार अभी तक नहीं किए हैं तो ये आपकी बड़ी भूल होगी.
 

दिव्या अग्रवाल
  • 6/8


दिव्या सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस को रियलिटी शोज की क्वीन भी कहा जाता है. दिव्या अग्रवाल ने बीते साल बिग बॉस ओटीटी अपने नाम किया था. निशांत भट्ट को हराकर दिव्या शो जीती थीं.

दिव्या अग्रवाल
  • 7/8

दिव्या कई शोज और वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं. वे टीवी इंडस्ट्री की यंग टैलेंट में शुमार की जाती हैं. दिव्या एमटीवी के कई कॉम्पिटिशन शोज का हिस्सा रही हैं. दिव्या एस ऑफ  स्पेस 1 की भी विनर रही हैं.
 

दिव्या अग्रवाल
  • 8/8

PHOTOS: Divya Agarwal Instagram

Advertisement
Advertisement