बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल लंबे समय से वरुण सूद को डेट कर रही हैं. दिव्या और वरुण कई सालों से एक दूसरे के साथ हैं. अब दिव्या ने वरुण संग अपने वेडिंग प्लान्स के बारे में जानकारी दी है.
वरुण सूद संग शादी करने पर दिव्या ने Bollywoodlife.com से कहा, "शादी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और हम दोनों ही उस चीज को समझते हैं. हम शादी के सवाल से भाग नहीं रहे हैं. लेकिन जैसे ही हम अपनी लाइफ प्लान करेंगे तो शादी भी जल्द ही हो जाएगी. "
दिव्या ने कहा, "शादी एक बड़ी जिम्मेदारी वाली कमिटमेंट है और हमें हमारी फैमिलीज और करियर को ध्यान में रखना होगा. हमने अभी कोई फैसला नहीं किया है, लेकिन जब भी होगा डंके की चोट पर होगा और हर कोई इससे खुश होगा."
वर्क कमिटमेंट की वजह से दिव्या और वरुण को लंबे समय तक एक दूसरे से दूर रहना पड़ा था. वरुण जब साउथ अफ्रीका से खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग पूरी करके लौटे थे तो दिव्या बीबी ओटीटी में चली गई थीं. इस बारे में बात करते हुए दिव्या ने कहा, "यह बहुत लंबा इंतजार था, लेकिन डिस्टेंस कभी भी मेरे और वरुण के बीच नहीं आ सकता है, क्योंकि हम दोनों ही जिद्दी हैं और एक दूसरे को छोड़कर नहीं जाएंगे."
दिव्या ने आगे कहा, "वरुण अपनी लाइफ में काफी अच्छा कर रहे हैं और जब से मैं बिग बॉस के घर में गई हूं वो मेरी फैमिली को भी सपोर्ट कर रहे हैं. मेरी गैरमौजूदगी में मेरी फैमिली को सपोर्ट करने पर मेरा परिवार भी उनकी हमेशा तारीफ करता है. "
दिव्या ने कहा, "मुझे लगता है कि यह बहुत खूबसूरत एहसास है कि जब आप नहीं हो तब भी आपका पार्टनर किसी ना किसी तरह से आपको सपोर्ट करता है. हमारे रिलेशनशिप की भी यह बड़ी कामयाबी है."
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी में दिव्या अक्सर ही वरुण सूद को मिस करते हुए नजर आती थीं. वहीं, वरुण बाहर से उन्हें जमकर सपोर्ट करते थे. दोनों के बीच का प्यार और खूबसूरत रिश्ता फैंस को कपल्स गोल्स देता है. अब दोनों को एक साथ शादी करते देखना फैंस के लिए भी काफी एक्साइटिंग होगा.