scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB: एजाज संग लड़ाई के बाद ट्रेंड में राहुल वैद्य, फैन्स कर रहे जमकर तारीफ

राहुल वैद्य
  • 1/8

बिग बॉस सीजन 14 में हर उस कंटेस्टेंट को वापस लाया गया है जिसने ना सिर्फ दर्शकों को एंटरनेट किया बल्कि जिनके खेलने के अंदाज ने भी सभी को इंप्रेस किया है. ऐसे ही एक कंटेस्टेंट हैं राहुल वैद्य.

राहुल वैद्य
  • 2/8

कहने को राहुल वैद्य शो को बीच में छोड़कर ही चले गए थे, लेकिन अब सिंगर की धमाकेदार वापसी हो गई है. घर में दोबारा एंट्री लेते ही राहुल सभी पर भारी पड़ते दिख रहे हैं.

राहुल वैद्य
  • 3/8

गुरुवार के एपिसोड में उनकी एजाज खान संग हुई तू-तू मैं-मैं तो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. उस एक झगड़े ने  फिर राहुल के सभी फैन्स को एकजुट कर दिया है. सभी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Advertisement
राहुल वैद्य
  • 4/8

एक यूजर ने लिखा है- ये तो बिग बॉस का बेस्ट एपिसोड था. राहुल की एजाज के साथ लड़ाई से लेकर राखी संग मस्ती तक,सबकुछ मजेदार रहा.

राहुल वैद्य
  • 5/8

वहीं एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि राहुल को सिर्फ एजाज से ही झगड़ना चाहिए. रुबीना संग उनकी तकरार को उतना पसंद नहीं किया जाता. उनकी नजरों में राहुल-एजाज की लड़ाई ही इस सीजन को बचा पाएगी.

राहुल वैद्य
  • 6/8

कुछ फैन्स तो ऐसे भी सामने आ गए हैं जो राहुल की हर बात को काफी ध्यान से सुन रहे हैं. वे सोशल मीडिया पर राहुल के हर मजाक को ट्रेंड करवा रहे हैं. 'सस्ता वकील' से लेकर नल्ला अभिनव तक, सबकुछ हंसने पर मजबूर कर रहा है.

राहुल वैद्य
  • 7/8

मालूम हो कि राहुल वैद्य इस समय सोशल मीडिया पर इतना ट्रेंड इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने एजाज खान को काफी खरी-खरी सुनाई है. उन्होंने एजाज पर सिंपैथी लेने का भी आरोप लगा दिया है. 

राहुल वैद्य
  • 8/8

राहुल लगातार कहते सुनाई दे रहे हैं कि वे अब एजाज को एक्सपोज कर देंगे. सिंगर का यही स्टाइल फैन्स को रास आ गया है और वे सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रेंड करवा रहे हैं.

Credit- Rahul Vaidya Instagram

Advertisement
Advertisement