बिग बॉस सीजन 14 में हर उस कंटेस्टेंट को वापस लाया गया है जिसने ना सिर्फ दर्शकों को एंटरनेट किया बल्कि जिनके खेलने के अंदाज ने भी सभी को इंप्रेस किया है. ऐसे ही एक कंटेस्टेंट हैं राहुल वैद्य.
कहने को राहुल वैद्य शो को बीच में छोड़कर ही चले गए थे, लेकिन अब सिंगर की धमाकेदार वापसी हो गई है. घर में दोबारा एंट्री लेते ही राहुल सभी पर भारी पड़ते दिख रहे हैं.
गुरुवार के एपिसोड में उनकी एजाज खान संग हुई तू-तू मैं-मैं तो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. उस एक झगड़े ने फिर राहुल के सभी फैन्स को एकजुट कर दिया है. सभी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा है- ये तो बिग बॉस का बेस्ट एपिसोड था. राहुल की एजाज के साथ लड़ाई से लेकर राखी संग मस्ती तक,सबकुछ मजेदार रहा.
This is one of dA best episode in #BB14 bcz of only #RahulVaidya 🔥
— Team Asim Mumbai FC🇻🇮 (@Preemen2) December 17, 2020
His Fights with Chicha
His Logics on Rubinas Task
His Prank on Rakhi
His Dedication for Task
His One Liners
The episode was full of Drama, Action, Entertainments & Comedy
Only bcz of @rahulvaidya23@ColorsTV
वहीं एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि राहुल को सिर्फ एजाज से ही झगड़ना चाहिए. रुबीना संग उनकी तकरार को उतना पसंद नहीं किया जाता. उनकी नजरों में राहुल-एजाज की लड़ाई ही इस सीजन को बचा पाएगी.
Exclusive.
— King Satya Pandit (@KingSatyaPandit) December 17, 2020
Rahul vs Eijaz is Masssss.
It's much better than Rahul vs Rubina.
I literally want this to continue till the end.
This rivalry could save this season.
Nd as usual @BiggBoss
is turning into #RahulVaidya Show.#RahulIsTheBoss
कुछ फैन्स तो ऐसे भी सामने आ गए हैं जो राहुल की हर बात को काफी ध्यान से सुन रहे हैं. वे सोशल मीडिया पर राहुल के हर मजाक को ट्रेंड करवा रहे हैं. 'सस्ता वकील' से लेकर नल्ला अभिनव तक, सबकुछ हंसने पर मजबूर कर रहा है.
Halka Aadmi Eijaz
— Shaun 🎄 (@Shaun_Rulex) December 17, 2020
Halka & Sasta Wakeel & Nalla Abhinav
Thandi & Halki Aurat Chubina
That's the beauty of #RahulVaidya trolling 😂😂😂
Whenever i hear such words from him on them, i can't hold my laughing 😂 #BiggBoss14 #BB14#BiggBoss @ColorsTV @BiggBoss@EndemolShineIND
मालूम हो कि राहुल वैद्य इस समय सोशल मीडिया पर इतना ट्रेंड इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने एजाज खान को काफी खरी-खरी सुनाई है. उन्होंने एजाज पर सिंपैथी लेने का भी आरोप लगा दिया है.