scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB: घर में हुई रुबीना संग राहुल की कहासुनी, बाहर बैठी गर्लफ्रेंड को लगी मिर्ची

रुबीना दिलैक
  • 1/8

बिग बॉस के घर में एक दूसरे पर निजी हमले करना कोई नई बात नहीं है, और वैसे भी जब बात रुबीना दिलैक की आती है तो वे तो हर दूसरे कंटेस्टेंट को आड़े हाथों लेने का काम करती रहती हैं.
 

रुबीना
  • 2/8

हाल ही में रुबीना दिलैक ने एक टास्क के दौरान राहुल वैद्य से जमकर लड़ाई की थी. वो कहासुनी इतनी ज्यादा आगे बढ़ गई कि रुबीना ने राहुल की औकात पर सवाल खड़े कर दिए.

रुबीना
  • 3/8

दरअसल राहुल ने रुबीना और अभिनव के रिलेशन पर एक ऐसा कमेंट कर दिया था कि रुबीना को वो बात बहुत ज्यादा चुभ गई. इसी वजह से रुबीना ने राहुल की निजी जिंदगी पर कमेंट करते हुए बोल दिया- औरतों की इज्जत नहीं करते हो,इसलिए वो भी हां नहीं बोल रही है.

Advertisement
दिशा परमार
  • 4/8

लेकिन रुबीना दिलैक का ये अंदाज राहुल की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस दिशा परमार को पसंद नहीं आया है. उन्होंने सीधे-सीधे रुबीना दिलैक पर हमला बोल दिया है. सोशल मीडिया पर उनका ट्वीट वायरल है. 

 

दिशा परमार
  • 5/8

दिशा परमार ने एक कहावत के जरिए रुबीना को आईना दिखाने की कोशिश की है. उन्होंने रुबीना को अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत दे डाली है. दिशा ने लिखा है- बहुत अच्छी कहावत है- जिसके खुद के घर शीशे के होते हैं, वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते. जो भी लोग अच्छा बनने की कोशिश कर रहे हैं, वो अपनी नसीहत अपने पास रखें. मैं खुद अपने फैसले ले सकती हूं.

 

 

दिशा परमार
  • 6/8

राहुल की गर्लफ्रेंड का ये ट्वीट वायरल हो चुका है. उन्होंने रुबीना का नाम लिए बिना उन पर तीखा हमला किया है. ये पहली बार है जब दिशा की तरफ से बिग बॉस को लेकर कोई बड़ा ट्वीट किया गया है.

दिशा परमार
  • 7/8

वैसे इस समय राहुल और दिशा का रिलेशन भी सुर्खियों में चल रहा है. राहुल ने बिग बॉस से ही दिशा को प्रपोज कर दिया है. लेकिन दिशा की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. ऐसी खबरें जरूर हैं कि दिशा परमार बिग बॉस में एंट्री मार सकती हैं.

दिशा परमार
  • 8/8

अगर ऐसा होता है तो बिग बॉस में ये एक बड़ा मोमेंट होगा. सभी की निगाहें इसी बात पर टिकी हैं कि दिशा, राहुल को हां बोलती हैं या फिर ना. खुद राहुल भी उस मोमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

(INSTAGRAM)

Advertisement
Advertisement