scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस: एंट्री के साथ ही 'मास्टरमाइंड' ने दिखाया खेल, बन गए नए कैप्टन

विकास गुप्ता
  • 1/8

बिग बॉस  के घर में दोबारा एंट्री लेते ही विकास गुप्ता ने धमाल मचा दिया है. उन्होंने आते ही रुबीना दिलैक से घर की कैप्टेंसी छीन ली है और खुद बन गए हैं नए कैप्टन.

विकास गुप्ता
  • 2/8

खबरी के मुताबिक बिग बॉस द्वारा दिए गए एक टास्क को जीतकर विकास ने कैप्टेंसी अपने नाम कर ली है. अब उन्हें कई तरह की स्पेशल पॉवर मिल गई हैं जिनका इस्तेमाल वे जरूरत पड़ने पर कर सकते हैं.

विकास गुप्ता
  • 3/8

मालूम हो कि इस बार कैप्टेंसी टास्क के लिए काफी इंट्रेस्टिंग कार्य दिया गया था. एक घरवाले को गुब्बारे वाले बॉक्स में खड़ा कर दिया जाएगा, वहीं बाकी सदस्य उस घरवाले का नाम गुब्बारे पर चिपकाएंगे जिन्हें वे कैप्टन बनता नहीं देखना चाहते.

Advertisement
विकास गुप्ता
  • 4/8

अंत में ये गेम मजेदार मोड़ पर आ जाता है. गुब्बारे वाले बॉक्स में खड़ी होती हैं अर्शी और उन्हें राहुल वैद्य और विकास गुप्ता में से किसी एक को चुनना है. अर्शी जिसका भी नाम लेंगी, वे नया कैप्टन बन जाएगा.

विकास गुप्ता
  • 5/8

अब खबरी की माने तो विकास गुप्ता ने ये टास्क जीत लिया है और वे कैप्टन बन गए हैं. गेम को देख यहीं कहा जा रहा है कि अर्शी खान खुद विकास गुप्ता वाले विवाद से दूर करने की कोशिश कर रही हैं. 

विकास गुप्ता
  • 6/8

इसी वजह से उन्होंने इतने जरूरी टास्क में राहुल से ज्यादा तवज्जो उस विकास गुप्ता को दी है जिसकी वजह से वीकेंड का वार में उन्हें सलमान खान से खूब सुनना पड़ा.

विकास गुप्ता
  • 7/8

अब विकास गुप्ता को बहुत बड़ा मौका मिल गया है. बतौर कैप्टन वे कैसे गेम खेलते हैं, कैसे घरवालों को अपनी लीडरशिप में काम करवाते हैं, ये सब देखने के लिए फैन्स उत्साहित हैं.
 

विकास
  • 8/8

वैसे अभी के लिए एजाज खान और अर्शी को छोड़कर बाकी सदस्य विकास से खुश नजर आ रहे हैं. ऐसे में विकास की कैप्टेंसी में सबसे बड़ी चुनौती एजाज ही पेश करते दिखने वाले हैं.

Credit- Vikas Gupta Instagram

Advertisement
Advertisement