scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

जेल की हवा खा चुके इस नेता की Bigg Boss 15 में एंट्री, सेट से हुई थी गिरफ्तारी

 अभिजीत बिचुकले
  • 1/9

रियलिटी शो बिग बॉस 15 में मराठी नेता अभिजीत बिचुकले की एंट्री होने वाली है. अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले अभिजीत वीकेंड का वार में रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी के साथ शो में एंट्री करेंगे. अभिजीत सलमान खान के शो मे आने से पहले बिग बॉस मराठी 2 का हिस्सा रह चुके हैं.

 अभिजीत बिचुकले
  • 2/9

अभिजीत के बारे में हिंदी सिनेप्रेमी ये बात नहीं जानती होगी कि वो जेल की हवा भी खा चुके हैं. चेक बाउंस मामले में अभिजीत को सलाखों के पीछे जाना पड़ा था. शॉकिंग ये है कि अभिजीत को पुलिस बिग बॉस मराठी 2 के सेट से जेल लेकर गई थी.
 

 अभिजीत बिचुकले
  • 3/9


पुलिस ने बिग बॉस हाउस जाकर अभिजीत को गिरफ्तार किया था. अभिजीत के खिलाफ सतारा कोर्ट ने अरेस्ट वॉरंट इश्यू किया था. सेट पर आकर जिस तरह पुलिस अभिजीत को लेकर गई थी उससे घरवाले शॉक्ड रह गए थे. 

Advertisement
 अभिजीत बिचुकले
  • 4/9

अभिजीत जिस केस की वजह से गिरफ्तार किए गए थे वो उनका 2015 का मामला था. गिरफ्तारी से पहले अभिजीत को कई बार समन दिया गया था. पेश नहीं होने पर उनके खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी किया गया.

 अभिजीत बिचुकले
  • 5/9

अभिजीत के बारे में एक मजेदार बात भी सामने आई है. वो नगर निगम से लेकर पार्ल‍ियामेंट, सभी चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन आज तक उन्हें जीत हासिल नहीं हुई है. बिचकुले बीबी मराठी में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने, जबरन हंगामा करने की वजह चर्चा में रहे थे. 

 अभिजीत बिचुकले
  • 6/9

अभिजीत की राजनीति में खास रुचि है. उनका सपना है कि वो एक दिन देश के राष्ट्रपति बने. अभिजीत ने 2019 में सतारा विधानसभा से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार लोकसभा का चुनाव लड़ा था. जिसमें वे बुरी तरह हारे. फिर भी उनके इरादे बुलंद हैं. वे देश के सभी चुनाव में खड़े होना चाहते हैं.
 

 अभिजीत बिचुकले
  • 7/9

अभिजीत बिचुकले का फन साइड भी है. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. अभिजीत के बिग बॉस में आने से जबरदस्त हंगामा होने वाला है ये तो तय है. अभिजीत सलमान खान के शो में काफी धमाल मचाने वाले हैं.
 

 अभिजीत बिचुकले
  • 8/9

अभिजीत ने वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान के सामने ही देवोलीना से बहस कर डाली. अभिजीत ने कहा कि कंटेस्टेंट्स में संस्कार नहीं है वो शो में उनको सुधारने आए हैं. अभिजीत की इस बात पर देवोलीना भड़क जाती हैं.
 

 अभिजीत बिचुकले
  • 9/9


PHOTOS: Abhijeet Bichukale Instagram fanclub

Advertisement
Advertisement
Advertisement