scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

वो सेलेब्स जिन्होंने ठुकरा दिया बिग बॉस का ऑफर, कई बड़े नाम शामिल

शाइनी आहूजा
  • 1/10

सलमान खान का सुपरहिट टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सबसे एंटरटेनिंग शोज में से एक है. इस शो में आने के लिए कई सारे सेलेब्स ट्राए करते हैं ताकि वे भी दर्शकों के बीच पॉपुलर हो सकें. कुछ इसे अपने बिगड़ते करियर को फिर से संवारने का एक अवसर समझते हैं. मगर कई सारे सेलेब्स तो ऐसे हैं जिन्हें ये शो ऑफर हुआ मगर उन्होंने इसमें काम करने से मना कर दिया. बता रहे हैं ऐसे ही स्टार्स के बारे में.

शाइनी आहूजा- शइनी आहूजा को कई दफा बिग बॉस से ऑफर मिला है. एक्टर ने मगर हर बार इस शो का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया. उन्होंने एक दफा एक इंटरव्यू में कह भी दिया था  कि अब समय आ गया है कि बिग बॉस वाले मुझे इस शो के लिए इनवाइट करना छोड़ दें.

करण सिंह ग्रोवर
  • 2/10

करण सिंह ग्रोवर- करण सिंह ग्रोवर टीवी इंडस्ट्री के हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं. जब उन्हें बिग बॉस का ऑफर मिला था तो उन्होंने यह कहते हुए इसका हिस्सा बनने से मना कर दिया था कि इस शो का कॉन्सेप्ट उन्हें नहीं समझ में आया.
 

नेहा धूपिया
  • 3/10

नेहा धूपिया- बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक अपनी पहचान बनाने वाली नेहा धूपिया को शो के मेकर्स इनवाइट कर चुके हैं मगर उन्होंने इस शो का हिस्सा बनने से साफ मना कर दिया था.

Advertisement
सुरवीन चावला
  • 4/10

सुरवीन चावला- सुरवीन चावला को बिग बॉस के 9वें सीजन के लिए ऑफर आया था. मगर एक्ट्रेस ने शो में काम करने से मना कर दिया था. इस बात से उनके फैंस का दिल भी टूट गया था. क्योंकि उनके फैंस चाह रहे थे कि वे शो का हिस्सा बनें और खिताब अपने नाम करें.

मिया खलीफा
  • 5/10

मिया खलीफा- जब मिया खलीफा के बिग बॉस में शामिल होने की खबर आई थी तो लोगों की उत्सुकता काफी बढ़ती नजर आई थी. मगर मिया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी साझा की थी कि वे इस शो का हिस्सा नहीं बन रही हैं और भारत नहीं आ रही हैं.
 

जैकी श्रॉफ
  • 6/10

जैकी श्रॉफ- एक दफा जैकी श्रॉफ के भी बिग बॉस में आने की खबरों ने तूल पकड़ा था. मगर कई सारी रिपोर्ट्स में ये सामने आया था कि एक्टर को कंटेस्टेंट नहीं बल्कि होस्ट की भूमिका के लिए ऑफर मिला था. मगर बात बन नहीं पाई थी. 
 

एवलिन शर्मा
  • 7/10

एवलिन शर्मा- विदेश से आकर भारत में अपनी पहचान बनाने वाली एवलिन शर्मा को बिग बॉस से ऑफर आया था. उस दौरान बिग बॉस में एक फॉरेनर को लेने का चलन भी था. मगर एवलिन ने ये ऑफर ठुकरा दिया था.
 

पूनम पांडे
  • 8/10

पूनम पांडे- एक्ट्रेस पूनम पांडे भी शो का हिस्सा बनने वाली थीं. उन्होंने तो इस शो में शामिल होने के लिए 3 करोड़ रुपये भी मांग लिए थे. मगर शो के मेकर्स उन्हें सिर्फ 2 करोड़ ही देना चाह रहे थे. इसलिए बात बन नहीं पाई. उन्हें शो के 7वें सीजन के दौरान ऑफर मिला था.

कबीर बेदी
  • 9/10

कबीर बेदी- एक दफा दिग्गज एक्टर कबीर बेदी के बिग बॉस में शामिल होने की खबरें सामने आई थीं. मगर एक्टर ने खुद इसे एक अफवाह बताया था और एक ट्वीट के जरिए इस खबर का खंडन भी किया था. एक्टर ने लिखा था कि- कुछ फिल्म जर्नलिस्ट्स ने मुझे बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल कर दिया है. मगर माफ कीजिए ये सही नहीं है. ऐसा नहीं होने जा रहा.

Advertisement
उदय चोपड़ा
  • 10/10

उदय चोपड़ा- साल 2015 में एक्टर उदय चोपड़ा को भी बिग बॉस से ऑफर आया था. मगर एक्टर ने ट्वीट करते हुए कहा था कि- मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं बिग बॉस का हिस्सा नहीं हूं. मुझे ऐसा लगता है कि मैं इसके लिए नहीं बना हूं. ये शो बहुत अच्छा है.

Advertisement
Advertisement