दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ था कि बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. बर्ड फ्लू के आने से देश में भी दहशत का माहौल है. बिग बॉस 14 में भी बर्ड फ्लू का प्रभाव पड़ता नजर आया. और इस वजह से रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य में बहस छिड़ गई है.
दरअसल, बर्ड फ्लू के कारण बिग बॉस के घर में अंडों की सप्लाई रोक दी गई है. बिग बॉस खबरी की लेटेस्ट पोस्ट के मुताबिक अंडों की सप्लाई रुकने से बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स की ब्रेकफास्ट पर असर पड़ा है.
ब्रेकफास्ट को लेकर रुबीना और राहुल में लड़ाई हो गई है.आने वाले एपिसोड में दोनों कॉर्न और मूसली को लेकर बहस करते नजर आएंगे.
उनकी इस लड़ाई में एजाज खान भी शामिल हैं. एजाज ने रुबीना का विरोध किया है. लड़ते-लड़ते एजाज रुबीना को गलती से चोट भी पहुंचा देते हैं.
फिलहाल, पोस्ट में राहुल और रुबीना की इस लड़ाई की पूरी डिटेल नहीं दी गई है, पर इतना पक्का है कि ब्रेकफास्ट को लेकर उनमें लड़ाई होगी.
वहीं शो का एक प्रोमो भी सामने आया है जिसमें अर्शी खान, ब्रेकफास्ट को लेकर रुबीना का सपोर्ट करती नजर आ रही हैं. उन्होंने राहुल से कहा कि रुबीना जिस बात को लेकर कह रही है वह सही है, इसलिए उसने रुबीना का साथ नहीं बल्कि सही का साथ दिया है.
अब शो में आखिर मुद्दा क्या हुआ है यह तो शो के टेलीकास्ट होने पर ही पता चलेगा. वैसे रुबीना और राहुल में अक्सर लड़ाई होती देखी गई है. दोनों हमेशा किसी ना किसी बात पर बहसबाजी करते हुए दिखते हैं.