scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

मजहब की खातिर हिमांशी ने तोड़ा रिश्ता, शादी से पहले सारा का ब्रेकअप, 2023 में टूटे कई दिल

अरबाज
  • 1/9

साल 2023 में कई रिश्ते बने तो कई टूटे भी. बॉलीवुड और टीवी गलियारों में कुछ सेलेब्स का पार्टनर संग रिश्ता टूटा. ये बैड न्यूज फैंस को भी परेशान कर गई. जानते हैं कौन हैं वो सेलेब्रिटी जिनका प्यार में दिल टूटा.
 

तारा सुतारिया
  • 2/9

तारा सुतारिया और आदर जैन एक वक्त आइडल कपल माने जाते थे. लेकिन उनका रिश्ता शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच सका. कुछ समय पहले ही तारा सुतारिया ने आदर संग अपने ब्रेकअप का ऐलान किया है.
 

कुशा
  • 3/9

एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कुशा कपिला का पति संग तलाक हो गया है. उन्होंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया. 2017 में दोनों ने शादी की थी. 

Advertisement
कुशा
  • 4/9

तलाक के बाद कुशा को काफी ट्रोल भी किया गया. उनका नाम अर्जुन कपूर संग जोड़ा गया. लेकिन एक्टर संग उनके अफेयर की खबरें गलत साबित हुईं. अर्जुन मलाइका को ही डेट कर रहे हैं.
 

अरबाज
  • 5/9

मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद अरबाज खान का दिल जॉर्जिया एंड्रियानी पर आया था. कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने अपने और अरबाज के ब्रेकअप को कंफर्म किया है. उनके मुताबिक, दोनों की पर्सनैलिटी एकदम अलग थी इसलिए रिश्ता नहीं चल सका.
 

हिमांशी-आसिम
  • 6/9

साल खत्म होने से पहले टीवी इंडस्ट्री से फेमस कपल के ब्रेकअप की खबर आई. बिग बॉस 13 की हिट जोड़ी आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का रिश्ता टूट गया है. हिमांशी-आसिम का कहना है धर्म अलग-अलग होने की वजह से उनका रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका.
 

सारा खान
  • 7/9

सारा खान का प्यार में कई बार दिल टूटा है. एक बार फिर उन्हें हार्टब्रेक का सामना करना पड़ा है. एक्ट्रेस का बॉयफ्रेंड शांतनु राज से रिश्ता टूट गया है. दोनों शादी की प्लानिंग कर रहे थे.
 

बंदगी
  • 8/9

बिग बॉस की दो और हिट जोड़ियों का इस साल ब्रेकअप हुआ. पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा और पुनीश-बंदगी कालरा ने अपने ब्रेकअप का ऐलान किया. रिश्ता टूटने की वजह अभी सामने नहीं आई है.
 

पवित्रा
  • 9/9

टीवी की हिट जोड़ी पवित्रा पुनिया और एजाज खान के ब्रेकअप की खबरें हैं. सुनने में आया है उनके रिलेशन में तनाव चल रहा है. दोनों 3 साल से साथ थे. लेकिन अब उनका रिश्ता उतार चढ़ाव से गुजर रहा है.
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement