scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Neil Bhatt-Aishwarya Sharma Wedding: 'गुम है किसी के प्यार में' फेम नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा के रिसेप्शन में पहुंचीं रेखा, तस्वीरें वायरल

नील-ऐश्वर्या रिसेप्शन
  • 1/8

'गुम है किसी के प्यार में' फेम नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा रील लाइफ में मिले न मिले, लेकिन रियल लाइफ में ये एक-दूजे के हो चुके हैं. 30 नवंबर को दोनों ने अपने होमटाउन उज्जैन में सात फेरे लिये और जिंदगी की नई शुरुआत की. शादी के बाद नील और ऐश्वर्या ने सभी के लिये मुंबई में रिसेप्शन भी रखा. 

नील-ऐश्वर्या रिसेप्शन
  • 2/8

 नील और ऐश्वर्या के वेडिंग रिसेप्शन में इंडस्ट्री की कई जानी-मानी और बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. नील और ऐश्वर्या की जिंदगी के खास मौके पर बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा रेखा भी पहुंची थीं. 

नील-ऐश्वर्या रिसेप्शन
  • 3/8

रेखा के पहुंचने से कपल के वेडिंग रिसेप्शन की शोभा बढ़ गई. रेखा को वहां देख कर जितने सप्राइज बाकी लोग थे, उतने ही एस्साइटेड नील भी थे. नील ने सोशल मीडिया पर रेखा के साथ वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें भी शेयर की हैं. 

Advertisement
नील-ऐश्वर्या रिसेप्शन
  • 4/8

नील और ऐश्वर्या के वेडिंग रिसेप्शन में रेखा ने न सिर्फ कपल को आर्शीवाद दिया, बल्कि उनके साथ वक्त भी बिताया. जिसे देख कर वहां मौजूद सभी लोग काफी सरप्राइज थे.

नील-ऐश्वर्या रिसेप्शन
  • 5/8

रेखा के आने से नील और ऐश्वर्या के चेहरे पर एक अलग ही खुशी थी, जिसे तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पोस्ट में नील लिखते हैं कि मैंने अपनी मां के कहने पर रेखा जी को इन्वाइट किया था. मैंने कभी नहीं सोचा कि वो हमारे इस खास मौके पर आयेंगी. पर वो आई और हमें आर्शीवाद भी दिया. 

नील-ऐश्वर्या रिसेप्शन
  • 6/8

रेखा बॉलीवुड की खूबसूरत और बेहतरीन अदाकारा हैं. तस्वीरों में वो जिस तरह कपल से मिलती हुई दिख रही हैं. उससे सिर्फ उनका बड़प्पन झलक रहा है. कहना गलत नहीं होगा कि रेखा को लोगों का दिल जीतना बखूबी आता है.

नील-ऐश्वर्या रिसेप्शन
  • 7/8

सिल्क साड़ी, मांग टीका, चूड़ी और ब्राउन लिपिस्ट में रेखा की खूबसूरती देखने लायक थी. रेखा इतनी सुंदर दिख रही थीं कि देखने वालों का नजर हटाना मुश्किल हो रहा था. रेखा नील से इसलिये भी जुड़ी हुई हैं, क्योंकि शुरुआत में उन्होंने ही 'गुम है किसी के प्यार में' का प्रमोशन किया था. 

नील-ऐश्वर्या रिसेप्शन
  • 8/8

PHOTOS: NEIL BHATT Instagram

Advertisement
Advertisement