दिवाली वीक की शुरुआत हो चुकी है. इस बार की दिवाली सिनेप्रेमियों के लिए सबसे खास होने वाली है. लंबे समय से बंद पड़े थियेटर्स गुलजार हो गए हैं. दिवाली पर मूवी लवर्स को ट्रीट देने के लिए मूवी सूर्यवंशी 2 साल बाद रिलीज होने जा रही है. सूर्यवंशी की रिलीज ने लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. उनके सेलिब्रेशन को डबल कर दिया है. दिवाली का मौका है और करीबन 2 साल बाद सिनेमाहॉल में कोई बड़ी पिक्चर रिलीज हो रही है. ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि सूर्यवंशी शानदार ओपनिंग करने वाली है.
बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी के हवाले से बताया है कि सूर्यवंशी पहले दिन 15-17 करोड़ की कमाई कर सकती है. सूर्यवंशी दिवाली पर कौन-कौन से धमाल मचाती है, इससे पहले जानते हैं दिवाली पर रिलीज हुई उन फिल्मों के बारे में, जिन्होंने शानदार कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े...
ओम शांति ओम
फराह खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म ओम शांति ओम में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे. दिवाली पर रिलीज हुई इस मूवी ने ताबड़तोड़ कमाई की थी. फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 215 करोड़ है.
प्रेम रतन धन पायो
सलमान खान और सूरज बड़जात्या की फिल्म प्रेम रतन धन पायो ने दिवाली के मौके पर रिलीज होकर भाईजान के फैंस को बड़ी ट्रीट दी थी. फिल्म ने 210 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्म के गाने सुपरहिट रहे थे. सलमान खान के साथ सोनम कपूर की जोड़ी बनी थी. सलमान की ये मूवी 2015 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.
हाउसफुल 4
2019 में रिलीज हुई हाउसफुल 4 बॉक्स ऑफिस विनर साबित हुई थी. चाहे फिल्म को क्रिटिक्स ने खराब रेटिंग दी थी, फिर भी दर्शकों को हाउसफुल 4 ने हंसने का मौका दिया था. फिल्म ने 205 करोड़ का बिजनेस किया था.
गोलमाल फ्रेंचाइजी
रोहित शेट्टी की सुपरहिट फ्रेंचाइजी गोलमाल भी दिवाली में धमाल मचाकर गई है. गोलमाल अगेन और गोलमाल 3 दिवाली रिलीज थीं. उम्मीद के मुताबिक, फिल्म ने लोगों को लोटपोट किया, उनका दिल जीता. गोलमाल अगेन ने 205 करोड़ और गोलमाल 3 ने 106 करोड़ कमाए थे.
सन ऑफ सरदार v/s जब तक है जान
अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार दिवाली के मौके पर शाहरुख खान की मूवी जब तक है जान से क्लैश हुई थी. ये क्लैश बेहद मजेदार था. जहां दोनों मूवीज को शानदार रिस्पॉन्स मिला था. सन ऑफ सरदार ने 102 करोड़ और जब तक है जान ने 211 की कमाई कर दिवाली ट्रीट पाई थी.
ऐ दिल है मुश्किल
करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा लीड रोल में थे. मूवी ने ताबड़तोड़ कमाई की थी. फिल्म को दिवाली वीकेंड पर रिलीज होने का जबरदस्त फायदा मिला था. मूवी सुपर हिट साबित हुई थी. फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 112 करोड़ रहा.