गॉर्जियस हिना खान टीवी वर्ल्ड की एक ऐसी अदाकारा हैं, जो अपने स्टाइल स्टेटमेंट और चार्म से बॉलीवड हसीनाओं को कड़ी टक्कर देती हैं. हिना डेली सॉप से निकलकर कान्स तक पहुंच चुकी हैं और अपने ग्लैमरस लुक्स से दुनियाभर के लोगों के दिलों को जीत रही हैं.
कान्स 2022 फिल्म फेस्टिवल से हिना खान का दूसरा लुक सामने आ गया है. ब्लैक नेट की शॉर्ट ड्रेस में हिना का लुक इतना ज्यादा खूबसूरत और गॉर्जियस है कि उनकी फोटो से नजरें हटाना भी मुश्किल हो रहा है.
हिना की स्टाइलिश शॉर्ट ब्लैक ड्रेस में नेट की लंबी टेल भी है, जो उनके पूरे लुक को इलेक्ट्रिफाइंग बना रही है. हिना की इस ड्रेस को अगर हम फ्रंट ओपन कहें तो वो गलत नहीं होगा, क्योंकि ड्रेस के फ्रंट पर सिर्फ नेट का डिजाइन है.
हिना ने अपने इस ग्लैमरस लुक को ब्लैक हील्स के साथ कंप्लीट किया है. एक्सेसरीज की बात करें तो उन्होंने सिल्वर स्टेटमेंट ईयररिंग्स और ब्रेसलेट कैरी करके अपने लुक को हाईलाइट किया.
ब्लैक ड्रेस संग हिना ने अपने मेकअप को ब्राउनिश टोन दिया है. लाइट ब्राउनिश आईशैडो के साथ हिना ने डीप ब्राउन लिपस्टिक को चुना. मस्कारा, ब्लशर और हाईलाइटर से उन्होंने मेकअप को फाइनल टच दिया है. शोल्ड लेंथ ओपन वेवी हेयर में हिना खान फैशनिस्टा लग रही हैं.
हिना के लुक के साथ उनके सभी पोज सुपर अट्रैक्टिव हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस के एक्सप्रेशंस, स्टाइल, मेकअप , एटीट्यूड हर चीज ऑन पॉइंट है. कहना पड़ेगा अपने इस लुक से हिना कई बड़ी सेलिब्रिटीज पर भारी भड़ती दिख रही हैं.
कान्स से सामने आया हिना का ये लुक वाकई में ड्रीमी है. एक्ट्रेस का चार्म लोगों को काफी अट्रैक्ट कर रहा है. फैंस समेत कई सेलेब्स भी हिना खान के इस लुक पर अपना दिल हार रहे हैं. रुबीना दिलैक ने तस्वीरों पर कमेंट किया- गॉर्जियस. कुशाल टंडन ने हिना को फायर बताया है.
हिना का ग्लैमरस लुक देखने के बाद तो फैंस की खुशी की ठिकाना ही नहीं है. हिना के फोटोज पर हार्ट इमोजी शेयर करके फैंस एक्ट्रेस पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. हिना के इस लुक ने हमें तो इंप्रेस कर दिया है. उम्मीद है आप भी एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज देखकर खुश हो गए होंगे.