कोरोना काल में हर कोई योग और वर्कआउट करने के लिए मोटिवेट कर रहा है. फिट रहना बेहद जरूरी है. ग्लैमरस वर्ल्ड के लोग भी खुद फिट रखने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं. कोरोना काल में कई स्टार्स ने अपनी फिजिक पर काफी काम किया है. आइए एक नजर डालते हैं उन स्टार्स पर.
जान कुमार सानू
जान कुमार सानू ने 2020 में बिग बॉस में एंट्री ली थी. उस वक्त उनका वजन 92 किलो था. लेकिन अब वो काफी फिट हैं. उनका 22 किलो वजन कम हो गया है.
शहनाज गिल
शहनाज गिल को बिग बॉस 13 से खूब नेम-फेम मिला. उन्होंने बिग बॉस से निकलने के बाद 12 किलो वजन कम किया. उन्होंने स्ट्रिक्ट डायट पर फोकस किया. मार्च 2020 में वो 67 किलो की थी और फिर उन्होंने वजन घटाकर 55 किलो कर लिया.
कपिल शर्मा
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 11 किलो वजन कम किया. अर्चना पूरन सिंह कपिल शर्मा शो का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो बता रहे थे कि वो 92 किलो के थे और अब वो 81 के हो गए हैं.
सलोनी डैनी
सलोनी को उनके एक्ट गंगुबाई के लिए जाना जाता है. उन्होंने लॉकडाउन में 22 किलो वजन कम कर लिया था. इस बारे में उन्होंने कहा था- जब लॉकडाउन शुरू हुआ था तो मैं घर का बहुत खाती थी. एक दिन में बैठी लैपटॉप में कुछ देख रही थी, अचानक मैंने लैपटॉप की ब्लैक स्क्रीन पर देखा कि मैं बहुत चबी-चबी हूं. इसके बाद मैंने वजन कम करने की प्लानिंग की.
आरती सिंह
गोविंदा की बांजी आरती सिंह भी ट्रांसफॉर्मेशन के चलते सुर्खियों में आई थी. उन्होंने 5 किलो वजन घटाया था.
कश्मीरा शाह
एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने भी अपना काफी वजन कम किया. उन्होंने 12-14 किलो वजन कम किया था. कश्मीरा का ट्रांसफॉर्मेशन खूब वायरल हुआ था. इसके बाद उन्होंने कई ग्लैमरस फोटोशूट कराए थे.
आशिका भाटिया
एक्ट्रेस आशिका भाटिया का भी अचानक ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला था. आशिका ने काफी वजन कम किया था. इस बारे में उन्होंने कहा था कि वजन कम करने के लिए उन्होंने कोई डायट फॉलो नहीं की थी, बल्कि कुछ समय के लिए उनके साथ ऐसा हुआ कि उन्हें भूख नहीं लगती थी, और वो दिन में सिर्फ एक मील लेती थी, जिसकी वजह से उनका वजन कम हो गया.
अविका गौर
बालिका वधू फेम एक्टर अविका गौर ने भी अपनी फिजिक पर ध्यान दिया. उन्होंने 13 किलो वजन कम कर लिया था. उनका ट्रांसफॉर्मेशन खूब वायरल हुआ था.