scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Bigg Boss भी नहीं कर सका जिन सेलेब्स का बेड़ापार, आए और गायब हो गए

 तनीषा मुखर्जी
  • 1/8

कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस का हिस्सा बनना किसी भी सेलेब्रिटी के लिए बड़ी अचीवमेंट है. इस मंच ने कई सेलेब्स की किस्मत बनाई है. लेकिन कुछ सेलेब्स ऐसे भी रहे हैं जिन सेलेब्स का बेड़ापार सलमान खान का शो भी नहीं लगा पाया. इन सेलेब्स को शो में रहते हुए लाइमलाइट मिली. लेकिन शो से निकलने के बाद उन्हें खास प्रोजेक्ट्स नहीं मिले. उनके करियर की गाड़ी पटरी पर नहीं आई. जानते हैं ऐसे ही सेलेब्स के बारे में.
 

राहुल रॉय
  • 2/8

राहुल रॉय
1990 में फिल्म आशिकी से राहुल रॉय को फेम मिला. उन्होंने बिग बॉस के पहले सीजन में पार्टिसिपेट किया था और शो को जीता भी. लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी भी कम वक्त के लिए रहीं. ये बॉलीवुड से गायब हैं. उनकी स्मॉल बजट फिल्में आती हैं और चली जाती हैं किसी को कोई खबर नहीं होती.

 तनीषा मुखर्जी
  • 3/8

तनीषा मुखर्जी
काजोल की बहन तनीषा का करियर फ्लॉप रहा. ना वे फिल्मों में धमाल मचा पाईं ना टीवी पर. तनीषा सीजन 7 की फर्स्ट रनर अप रही थीं. शो में रहते हुए वे काफी चर्चा में रहीं. अरमान कोहली संग उनका अफेयर जोर शोर से लाइमलाइट में रहा. लेकिन शो से निकलने के बाद वे गायब हो गईं. उन्हें बिग बॉस के बाद भी अच्छे मौके नहीं मिले.

Advertisement
रिमी सेन
  • 4/8

रिमी सेन
रिमी सेन ने अपने करियर को नई उड़ान देने के मकसद से बीबी 9 में पार्टिसिपेट किया था. लेकिन वो ना ही शो में धमाल मचा पाईं और ना ही करियर में. रिमी को सलमान ने कई बार टोका कि वो अपना पार्टिसिपेशन बढ़ाए लेकिन रिमी को समझ नहीं आया. वो शो से भी आउट हुईं और लोगों के दिलों से भी.

 उपेन पटेल
  • 5/8

उपेन पटेल
उपेन पटेल अपनी सीजन में करिश्मा तन्ना की वजह से चर्चा में रहे थे. लेकिन जैसे ही वो शो से निकले उनकी चर्चा होनी भी बंद हो गई. उपेन कई म्यूजिक वीडियो और फिल्मों में दिखे लेकिन सक्सेसफुल एक्टर नहीं बन सके.

अश्मित पटेल
  • 6/8

अश्मित पटेल
अमीषा पटेल के भाई अश्मित पटेल कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. बिग बॉस में उन्हें काफी पसंद भी किया गया था. वीना मलिक संग उनकी नजदीकियां चर्चा में रही थीं. लेकिन शो से निकलने के बाद अश्मित को अच्छे ऑफर्स नहीं मिले. अश्मित का करियर फ्लॉप साबित हुआ.

मिनीषा लांबा
  • 7/8

मिनीषा लांबा
एक्ट्रेस मिनीषा लांबा का फिल्मों में करियर नहीं चला. फिर मिनीषा ने बिग बॉस करने का फैसला किया. लेकिन यहां भी वो दर्शकों का दिल नहीं जीत पाईं. शो से बाहर होने के साथ मिनीषा इंडस्ट्री से भी दूर हो गईं. मिनीषा इंडस्ट्री में अपनी पहचान नहीं बना पाईं. 

आर्य बब्बर
  • 8/8

आर्य बब्बर
दिग्गज एक्टर रहे राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर ने भी बिग बॉस में पार्टिसिपेट किया था. राज लोगों के दिलों में जगह नहीं बना पाए. बिग बॉस का मंच आर्य बब्बर का करियर नहीं चमका पाया.
 

Advertisement
Advertisement