scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

दिशा परमार-राहुल वैद्य की तरह इन जोड़ियों के प्यार का गवाह बना बिग बॉस हाउस

 राहुल वैद्य और दिशा परमार
  • 1/9

सिंगर राहुल वैद्य और दिशा परमार की 16 जुलाई को शादी होने वाली है. कपल की प्रेम कहानी और शादी का बिग बॉस से खास कनेक्शन है. बिग बॉस में ही राहुल ने अपने रिश्ते को कंफर्म किया और दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया था. वहीं दिशा ने भी राहुल के प्रपोजल का जवाब बिग बॉस में ही दिया था. राहुल और दिशा से पहले भी कई सेलेब्स रहे हैं जिनके प्यार का बिग बॉस हाउस गवाह बना है. जानतें हैं ऐसी ही जोड़ियों के बारे में.
 

कीथ सुकेरा-रोशेल राव
  • 2/9

कीथ सुकेरा-रोशेल राव
कीथ सुकेरा-रोशेल राव बिग बॉस में आने से पहले कपल थे. शो में उन्हें एक दूसरे को जानने का बेहतरीन मौका मिला. दोनों का रिश्ता शो से आने के बाद भी बना रहा. कुछ समय बाद उन्होंने शादी कर ली. कीथ और रोशेल की जोड़ी काफी पसंद की जाती है.

किश्वर मर्चेंट-सुयश राय
  • 3/9


किश्वर मर्चेंट-सुयश राय
किश्वर मर्चेंट और सुयश राय बिग बॉस में आने से पहले कपल थे. शो में दोनों को एक-दूसरे को और बेहतर जानने का मौका मिला था. किश्वर और सुयश अभी शादीशुदा हैं और जल्द ही किश्वर बच्चे को जन्म देने वाली हैं. किश्वर और सुयश टीवी टाउन के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक हैं.

Advertisement
अभिनव शुक्ला-रुबीना दिलैक
  • 4/9


अभिनव शुक्ला-रुबीना दिलैक
सीजन 14 के बाद बिग बॉस हाउस टूटे रिश्तों को जोड़ने के लिए भी जाना जाएगा. अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक शो में बतौर पति पत्नी आए थे. लेकिन किसे पता था कि वे अपनी शादी को दूसरा मौका देने शो में आए थे. दोनों तलाक लेने वाले थे. बिग बॉस हाउस ने उनके रिश्ते में टूटी डोर को जोड़ने का काम किया. अब वे दोनों फिर से साथ हैं और खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं.
 

मोनालिसा-विक्रांत
  • 5/9


मोनालिसा-विक्रांत
कभी भोजपुरी फिल्मों में काम करने वाली मोनालिसा जब बिग बॉस में आई थीं तो उनकी पॉपुलैरिटी सीमित थी. लेकिन बिग बॉस ने उन्हें घर घर में पॉपुलर कर दिया. शो में मोनालिसा ने अपने बॉयफ्रेंड विक्रांत से शादी की. दोनों की शादी और प्री वेडिंग फेस्टिविटीज नेशनल टेलीविजन पर हुई. कपल एक-दूसरे के साथ खूबसूरत जिंदगी बिता रहा है.
 

आसिम-हिमांशी
  • 6/9

आसिम-हिमांशी
हिमांशी खुराना और आसिम रियाज की जोड़ी बिग बॉस में ही बनी थी. शो में आने से पहले हिमांशी रिलेशन में थीं. कहानी में ट्विस्ट तब आया जब हिमांशी को शो में आसिम से प्यार हुआ. आसिम के एकतरफा प्यार ने हिमांशी के दिल में दस्तक दे दी, किसी को पता नहीं चला. आज दोनों रिलेशन में हैं और साथ में खुश हैं.

प्रिंस नरुला-युविका चौधरी
  • 7/9

प्रिंस नरुला-युविका चौधरी
प्रिंस नरुला-युविका चौधरी की लव स्टोरी भी बिग बॉस में शुरू हुई थी. रियलिटी शो में प्रिंस अक्सर युविका संग फ्लर्ट करते दिखते थे. शो से निकलने के बाद दोनों एक दूसरे के लिए सीरियस हुए. बाद में उन्होंने शादी कर ली. प्रिंस और युविका हैप्पली मैरिड कपल हैं.

पुनीश शर्मा-बंदगी कालरा
  • 8/9

पुनीश शर्मा-बंदगी कालरा
बिग बॉस 13 में पुनीश और बंदगी की जोड़ी बनी थी. बिग बॉस हाउस उनके प्यार का गवाह बना. शो में उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री सभी ने देखी. ये भी देखा कि कैसे वे प्यार में अपने जज्बात काबू में नहीं रख पाते थे और नेशनल टेलीविजन पर रोमांटिक हो जाते थे. पुनीश और बंदगी आज भी साथ हैं.

एजाज खान-पवित्रा पुनिया
  • 9/9

एजाज खान-पवित्रा पुनिया
बिग बॉस सीजन 14 में एक और जोड़ी बनी जिसका अंदाजा किसी ने नहीं लगाया था. एजाज खान और पवित्रा पुनिया शो में लड़ते झगड़ते कब एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे किसी को पता नहीं चला. शुरुआत में सभी को उनका लव एंगल फेक लग रहा था, लेकिन किसे मालूम था कि वे एक-दूसरे के लिए सीरियस हैं. एजाज और पवित्रा शो खत्म होने के बाद भी साथ में बने हुए हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement