टीवी का पॉप्युलर शो 'शक्तिः अस्तित्व के अहसास की' में 15 साल का लीप आने वाला है. इस शो को लोग काफी पसंद करते हैं. रुबीना दिलैक और विवियन डीसेना सौम्या और हरमन का किरदार निभा रहे थे.
अब खबर आ रही है कि विवियन को मेकर्स ने रिप्लेस करने का फैसला लिया है. 15 साल के लीप के बाद रुबीना तो सौम्या के किरदार में नजर आएंगी, लेकिन हरमन के किरदार के लिए 'कसौटी जिंदगी की' के अनुराग बासु उर्फ सिजेन खान को लेने का निर्णय लिया गया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, मेकर्स शो के लिए बेस्ट कर रहे हैं. विवियन और रुबीना के रोल के साथ मेकर्स शो में आए लीप के लिए कुछ अलग करना चाहते थे.
विवियन संग डील क्रिएटिव भेदभाव के कारण नहीं हो सकी. इसके बाद मेकर्स ने विवियन की जगह एक्टर्स की खोज करनी शुरू की.
रिपोर्ट्स की मानें तो विवियन की जगह सिजेन खान को फाइनल कर लिया गया है. शो में बड़ा ट्विस्ट और लीप देखने को मिलेगा. रुबीना संग सिजेन जल्द ही शूटिंग शुरू करेंगे. शो को नई लाइफ मिलेगी. मेकर्स इस समय सिजेन के किरदार और ट्रैक पर काम कर रहे हैं.
बता दें कि रुबीना दिलैक 'शक्तिः अस्तित्व के अहसास की' में पूरे दो साल बाद वापस आई हैं. एक्ट्रेस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं और कास्ट के साथ दोबारा काम करने को लेकर उत्साहित हैं.
वहीं, सिजेन खान साल 2001 में एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की' में अनुराग बासु के किरदार में नजर आए थे. हालांकि, बाद में इन्हें हितेन तेजवानी ने रिप्लेस कर दिया था. उसके बाद सिजेन शो 'एक लड़की अनजानी सी' और 'सीता और गीता' में नजर आए. यह शो साल 2009 में आया था, उसके बाद से सिजेन टीवी इंडस्ट्री से गायब थे. साथ ही सोशल मीडिया से भी उन्होंने दूरी बना ली थी.
बीच में खबर आई थी कि सिजेन गर्लफ्रेंड संग निकाह करने वाले हैं, लेकिन लॉकडाउन लगने के कारण ऐसा न हो सका. दोनों ही अब इस साल शादी के बंधन में बंधेंगे.
टीवी से दूरी बनाने के चलते सिजेन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि कई बार मुझे टीवी शोज ऑफर तो हुए, लेकिन चीजें कुछ बन नहीं पाईं.