scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

कौन हैं उर्फी जावेद के फैशन से परेशान चाहत खन्ना? झेल चुकी हैं घरेलू हिंसा का दर्द

चाहत खन्ना
  • 1/9

टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. चाहत ने उर्फी जावेद के कपड़ों पर कमेंट कर सुर्खियों में जगह पा ली है. भले ही आज उन्हें उर्फी के साथ अपनी कैट फाइट के लिए जाना जा रहा हो. लेकिन एक समय था जब चाहत खन्ना टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हुआ करती थीं.

चाहत खन्ना
  • 2/9

चाहत खन्ना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में की थी. उन्होंने सबसे पहले कैडबरी के विज्ञापन में काम किया था. उनका पहला टीवी सीरियल 'सच्ची बात सभी जग जाने' साल 2002 में आया था.

चाहत खन्ना
  • 3/9

साल 2005 उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म 7½ फेरे थे. इसी साल उनकी एक थ्रिलर फिल्म आई थी, जिसका नाम द फिल्म था. इसके अलावा 2005 में उन्होंने पॉपुलर शो 'हीरो: भक्ति ही शक्ति है' में कैमियो किया था.

Advertisement
चाहत खन्ना
  • 4/9

2006 में चाहत खन्ना ने भारत नरसिंघानी से शादी की थी. लेकिन कुछ महीनों बाद दोनों का तलाक हो गया था. चाहत का कहना था कि भारत ने उनका शारीरिक शोषण किया है. दोनों का रिश्ता तब शुरू हुआ था जब चाहत 16 साल की थीं.

चाहत खन्ना
  • 5/9

इसके बाद चाहत खन्ना ने दूसरी शादी फरहान मिर्जा से की थी. 2013 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों को दो बेटियां हुईं. 2018 में चाहत खन्ना ने फरहान पर मानसिक और यौन शोषण करने का इल्जाम लगाते हुए उनसे तलाक की अर्जी डाल दी थी. 

चाहत खन्ना
  • 6/9

चाहत ने बताया था कि कैसे फरहान उन्हें बच्चों के साथ घर से बाहर नहीं जाने देते थे. वह डरते थे कि चाहत उन्हें छोड़ जाएंगी. इतना ही नहीं वह चाहत पर नजर रखते और एक कमरे से दूसरे तक उनका पीछा भी करते थे. चाहत ने यह भी बताया था कि उनकी दोनों प्रेग्नेंसी के दौरान फरहान ने उनसे पूछा था कि जिस बच्चे की वो मां बनने वाली हैं, वो सही में उनका है या नहीं. फरहान ने चाहत पर उनके खुद के भाई के साथ अफेयर होने का इल्जाम भी लगाया था.

चाहत खन्ना
  • 7/9

दो तलाक के बाद चाहत खन्ना को सोसाइटी से काफी कुछ सुनना पड़ा था. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था कि कैसे लोग उन्हें बुरा मानते हैं और उनसे दूरी बना रहे हैं. चाहत ने कहा था कि सिंगल मां होना बेहद मुश्किल है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ck (@chahattkhanna)

चाहत खन्ना
  • 8/9

2020 में चाहत खन्ना, सिंगर मीका सिंह संग अफेयर को लेकर चर्चा में थीं. दोनों ने साथ में एक गाने में काम किया था. माना जा रहा था कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन बाद में एक्ट्रेस में साफ किया था कि ऐसा कुछ भी नहीं है.

चाहत खन्ना
  • 9/9

चाहत खन्ना इन दिनों एक्टर रोहन गंडोत्रा के साथ रिश्ते में हैं. वह अक्सर उनके साथ फोटोज शेयर करती हैं. 2021 में दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुई थी. अपनी जिंदगी में एक बार फिर प्यार पाकर चाहत खन्ना काफी खुश हैं.

फोटो सोर्स: @chahattkhanna / इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement