टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना इन दिनों काम को लेकर स्ट्रगल कर रही हैं. वे दो बच्चों की सिंगल मां हैं. शादी के बाद चाहत खन्ना ने इंडस्ट्री से ब्रेक लिया था. हालांकि स्क्रीन पर वापसी के बाद उन्हें उतना काम नहीं मिला जिसकी वह तलाश कर रही थीं.
चाहत खन्ना को पिछले काफी समय से अलग-अलग म्यूजिक वीडियो में देखा जा रहा है. लेकिन उन्हें कोई बड़ा और मीनिंगफुल काम नहीं मिला. अब इस बारे में चाहत खन्ना ने बात की है. उन्होंने बताया कि वह अभी भी अच्छे काम की तलाश कर रही हैं.
इस बारे में चाहत खन्ना ने कहा, 'मैं जैसा काम ढूंढ रही हूं, वैसा मुझे अभी तक नहीं मिला है. मैं अभी भी काम की तलाश कर रही हूं. मुझे अच्छा काम करने में कोई दिक्कत नहीं है. भले ही वो किसी भी प्लेटफॉर्म पर हो- वेब, टीवी या फिल्में.'
चाहत खन्ना अपनी जिंदगी में दो तलाकों से गुजर चुकी हैं. ऐसे में उन्हें लगता है कि उन्हें ढंग का काम ना मिलने में इस बात का भी हाथ है. क्योंकि एंटरटेनमेंट बिजनेस में एक्टर्स को जज और स्टीरियोटाइप करती है.
इस बारे में चाहत ने कहा, 'फीमेल एक्टर्स को शादी और बच्चों के बाद मुश्किलों का सामना करना ही पड़ता है. और तलाकशुदा होना इसमें एक और लेयर को जोड़ता है. इससे मुझे कई बार दिक्कत होती है. चीजें अब बदल रही हैं लेकिन हमें अभी भी बहुत दूर जाना है.'
चाहत का कहना है कि उन्हें जिस बात से सबसे ज्यादा गुस्सा आता है वो ये हैं औरतों पर लगने वाले लेबल. उन्होंने इस बारे में कहा, 'यह अजीब है कि बच्चों वाली महिला को औरत कहा जाता है और उससे बड़ी उम्र की महिला जिसके पास बच्चे नहीं हैं, उसे लड़की कहा जाता है. इससे मुझे बहुत चिड़ होती है. इससे आपको मिलने वाले काम पर भी असर पड़ता है.'
20 साल की उम्र में चाहत खन्ना ने अपनी पहली शादी की थी. उन्होंने यह बात मानी कि दो बड़ी होती बेटियों को पालन बेहद मुश्किल बात है. चाहत ने यह भी कहा कि कई बार वह यह भी सोचती हैं कि आखिर उन्होंने इतनी कम उम्र में शादी क्यों की.
चाहत खन्ना कहती हैं, 'मुझपर अपनी बेटियों को अकेले पालने का प्रेशर हमेशा से है और आगे भी रहेगा. लेकिन जो भी होता है अच्छे के लिए होता है. मुझे लगता है कि मैं पॉजिटिव साइड को देखने की कोशिश करती हूं. अगर मेरी शादी ना हुई होती तो मेरे पास जोहरा और अमायरा नहीं होतीं.'
फोटो सोर्स: चाहत खन्ना ऑफिशियल इंस्टाग्राम