scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

2 बार टूटी इस एक्ट्रेस की शादी, लोगों ने सुनाए थे ताने, बोलीं- दूसरे तलाक ने तोड़ दिया था

चाहत खन्ना
  • 1/9

एक्ट्रेस चाहत खन्ना की पर्सनल लाइफ काफी ट्रैजिक रही है. दो बार टूटी शादी में दो बार तलाक का उन्होंने दर्द झेला है. निजी जिंदगी में इतना सब कुछ झेल रहीं चाहत खन्ना दो बेटियों की सिंगल मदर हैं. चाहत ने एक इंटरव्यू में अपने तलाक पर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया उन्हें दूसरे तलाक ने सबसे ज्यादा दर्द दिया.
 

चाहत खन्ना
  • 2/9

चाहत खन्ना ने आरजे सिद्धार्थ कनन से बातचीत में बताया कि उन्हें लगता है पहली शादी का उनका फैसला जल्दबाजी का था. वो गलत फैसला था. जल्दबाजी के फैसले गलत ही  होते हैं. पर आज वे अपनी जिंदगी में बहुत आगे निकल आई हैं. इतना कि कभी कभी उन्हें खुद को याद दिलाना पड़ता है उनकी शादी हुई थी.

चाहत खन्ना
  • 3/9

जब चाहत खन्ना 20 साल की थीं तब उनका पहला तलाक हुआ था. चाहत के लिए खुद को संभालना उस वक्त काफी मुश्किल था. चाहत ने अपनी मां को बड़ा मोटिवेशन बताया है. मां का ही साथ था जिसकी वजह से चाहत खन्ना तलाक के दर्द को झेल सकीं.  उनकी मां पिलर की तरह उनके साथ रहीं.
 

Advertisement
चाहत खन्ना
  • 4/9

चाहत कहती हैं- हमारे समाज में अभी भी तलाक पर लड़कियों को दोषी ठहराया जाता है. लोग कहते हैं- दो बार शादी टूटी है लड़की में ही कमी होगी. चाहत को शादी टूटने के बाद लगता था कि उनकी जिंदगी खत्म हो गई है. उस फेज में एक्ट्रेस की मां ने सपोर्ट किया . 

चाहत खन्ना
  • 5/9

चाहत खन्ना ने बताया कि तलाक के बाद लोगों ने उन्हें काफी जज किया था. लोग शादी टूटने को लेकर लिबरल नहीं थे. शादी टूटने के बाद वो अपने करियर की तरफ वापस लौटीं. उन्होंने बताया जब भी पर्सनल लाइफ में परेशानी आई है करियर ने उन्हें मूव ऑन  करने में मदद की. 

चाहत खन्ना
  • 6/9

चाहत दूसरी शादी टूटने पर कहती हैं- एक बार जब कुछ होता है आप उससे आसानी से  निकल जाते हैं. लेकिन दूसरी बार का तलाक मुश्किल था. जब एक ही जख्म पर बार बार चोट लगती है तो और ज्यादा मुश्किल होती है.

चाहत खन्ना
  • 7/9

''मेरे बच्चे भी हैं. दूसरी बार तलाक ने मुझे तोड़ दिया था. क्योंकि आप रिश्ते को फिर से टूटते नहीं देखना चाहते.'' चाहत ने बताया पहले वे ज्यादा लोगों से मेल-जोल रखती थीं. लेकिन अब वो खुद की कंपनी में रहना पसंद करती हैं. तलाक के बाद उनमें काफी बदलाव आए हैं.

चाहत खन्ना
  • 8/9


चाहत की पहली शादी दिसबंर 2006 में हुई थी. कुछ ही महीनों बाद उनका तलाक हो गया था. चाहत ने पहले पति पर मारपीट के आरोप लगाए थे. चाहत की दूसरी शादी 2013 में हुई थी. इस शादी से उनकी दो बेटियां हैं.  

चाहत खन्ना
  • 9/9

चाहत ने बताया कि वो अपनी बच्चियों को पिता से अलग नहीं करतीं. बेटियां जाकर अपने पिता से मिलती हैं. चाहत पहले पति के साथ संपर्क में नहीं हैं. पर एक्स हसबैंड फरहान संग बच्चों की वजह से उनका कोर्डियल रिलेशन बना हुआ है.


(Photos: Chahatt Khanna instagram)
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement