scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Chaitra Navratri 2021: मौनी रॉय से आकांक्षा पुरी तक, इन एक्ट्रेस ने ऑनस्क्रीन निभाया मां दुर्गा का रोल

सोनारिका भदौरिया-पूजा बनर्जी 
  • 1/7

आज से नवरात्रि का पर्व शुरू हो चुका है. हर साल घर घर में लोग दुर्गा माता की पूजा करते हैं. इस बार महामारी को देख नवरात्रि का पर्व अलग तरह से मनाया जाएगा, लेकिन इसमें एक चीज हमेशा की तरह वैसे ही रहेगी, वो है भक्तो की भक्ति. ऐसे में हम बात करेंगे टीवी की उन एक्ट्रेसेस कि जिन्होंने मां दुर्गा का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में खूब जगह बनाई. इस लिस्ट में मौनी रॉय से लेकर आकांक्षा पुरी तक का नाम शामिल हैं.

मौनी रॉय 
  • 2/7

मौनी रॉय 
बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले मौनी रॉय को देवों के देव ... महादेव में मां सती का किरदार निभाने के लिए जाना जाता था. अपने इस किरदार से एक्ट्रेस ने काफी पहचान बनाई. इस धारावाहिक सीरियल में मौनी रॉय और मौहित रैना की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आईं थी.
Photo: @imouniroy 

पूजा बनर्जी 
  • 3/7

पूजा बनर्जी 
एक्ट्रेस पूजा बनर्जी मां दुर्गा का किरदार निभा चुकी हैं. सबसे पहले एक्ट्रेस ने सीरियल 'देवों के देव महादेव' में मां काली का किरदार निभाया, जिसके बाद पूजा को सीरियल 'जगत जननी मां वैष्णों देवी' में वैष्णों माता का रोल मिला. 
Photo: @banerjeepuja

Advertisement
सोनारिका भदौरिया
  • 4/7

सोनारिका भदौरिया
टीवी एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने लाइफ ओके के सुपरहिट माइथोलॉजिकल शो 'देवों के देव महादेव' में मां पार्वती का किरदार निभाया था. सोनारिका ने अपने रोल से सभी का दिल जीता. मां पार्वती के किरदार को सभी ने काफी पसंद किया था.
Photo: @mahadev_stars 

दिलजीत कौर
  • 5/7

दिलजीत कौर
एक्ट्रेस दिलजीत कौर बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने कई टीवी शो किए हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने मां दुर्गा का किरदार पहली बार निभाया था. दिलजीत कौर को बिग मैजिक टीवी के सीरियल 'मां शक्ति' में दुर्गा बनने का मौका मिला था. जिसे उन्होंने बखूबी निभाया और अपने किरदार से सभी का दिल जीता. ये सीरियल करीब 3 साल पहले टेलीकास्ट किया गया था. आपको बता दें कि दिलजीत बिग बॉस 13 में भी दिखाई दे चुकी हैं. 
Photo: @kaurdalljiet 
 

आकांशा पुरी
  • 6/7

आकांशा पुरी
बिग बॉस 13 में नजर आ चुके पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी खूबसूरत अभिनेत्रियों में से हैं. आकांक्षा पुरी ने टीवी शो 'विघ्नहर्ता गणेश में मां पार्वती का किरदार निभाया था. उनके इस रोल को फैंस ने काफी पसंद किया. 
Photo: @akanksha8000 

इंद्राणी हलदार
  • 7/7

इंद्राणी हलदार
बंगाली एक्ट्रेस इंद्राणी हलदर भी माइथोलॉजिकल किरदार निभाने के लिए मशहूर रही हैं. उन्होंने बीआर चोपड़ा के शो 'मां शक्ति' में नव दुर्गा के हर अवतार को निभाया. आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने 2002 में कलाकार अवार्ड बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड अपने नाम भी किया. 
Photo: @chirkutinfinity
 

Advertisement
Advertisement