scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

डिलीवरी के बाद स्ट्रेस में थीं Charu Asopa, नहीं पिला पा रही थीं बेटी को ब्रेस्टमिल्क, बताए नई मां बनने के स्ट्रगल

चारू असोपा
  • 1/10

टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charun Asopa) इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. चारू ने नवंबर 2021 में अपनी बेटी Ziana (Charu Asopa Daughter) को जन्म दिया था. यूं तो चारू असोपा आज बेहद खुश हैं, लेकिन डिलीवरी के बाद के कुछ दिन उनके लिए बेहद मुश्किल भरे रहे थे. चारु असोपा ने अपने नए इंटरव्यू में इस बारे में बताया है. उन्होंने डिलीवरी के बाद के स्ट्रगल और मुश्किल दिनों के बारे में खुलकर बातचीत की.

चारू असोपा
  • 2/10

चारु ने बताया कि अपनी बेटी Ziana को पहली बार देखने के बाद उन्हें क्या इमोशंस फील हुए थे. इसके अलावा उन्होंने बताया कि डिलीवरी के बाद शुरुआत के कई दिन वह अपनी बच्ची को ब्रेस्टफीड नहीं कर पाई थीं. चारु ने यह भी कहा कि नई मां को कई इमोशंस से गुजरना पड़ता है. इसमें वह अकेली भी पड़ जाती है. 
 

चारू असोपा
  • 3/10

चारु असोपा ने बताया कि उनकी बच्ची का जन्म सी-सेक्शन सर्जरी से हुआ था. ऐसे में उनके पास उसे दूध पिलाने के लिए ब्रेस्टमिल्क नहीं था. चारु कहती हैं, 'मैं उसे देखते ही रोने लगी थी क्योंकि वो छोटी-सी थी. बेहद छोटी. मैंने Ziana को सी-सेक्शन से जन्म दिया था तो मुझमे जल्दी से ब्रेस्टमिल्क नहीं आया था.'

Advertisement
चारू असोपा
  • 4/10

उन्होंने आगे बताया, 'मैं बहुत परेशान हो गई थी कि मेरे अंदर ब्रेस्टमिल्क नहीं है. लेकिन मेरे आसपास के लोगों ने कहा कि यह ठीक है. तीन-चार दिन में ब्रेस्टमिल्क आ जाएगा. लेकिन मुझे ज्यादा समय लगा. मेरे पास 6-7 दिन तक ब्रेस्टमिल्क नहीं था. मैं परेशान थी और स्ट्रेस ले रही थी. जबकि डॉक्टर मुझे समझा रहे थे कि स्ट्रेस नहीं लेना है.'

चारू असोपा
  • 5/10

चारु असोपा ने बताया कि उन्हें स्ट्रेस की वजह से रोज एंग्जायटी अटैक आ रहे थे. वह बोलीं, 'मैं अपना स्ट्रेस कंट्रोल नहीं कर पा रही थी. ऐसे में मुझे रोज एंग्जायटी अटैक आ रहे थे. मैं लगातार इस बारे में सोच रही थी. मैं सोचती कि क्या मैं Ziana को ब्रेस्टमिल्क दे नहीं पाउंगी क्या. लेकिन फिर वो शुरू हुआ और सब ठीक हो गया. मेरी डिलीवरी के बाद का एक महीना बेहद मुश्किल और एंग्जायटी से भरा था. खासकर शुरुआत के कुछ हफ्ते मुश्किल थे क्योंकि हार्मोनल चेंज हो रहे थे.'  
 

चारू असोपा
  • 6/10

डिलीवरी के बाद चारु को उनके परिवार से खूब सपोर्ट मिला था. उन्होंने बताया, 'मैं लकी हूं कि मेरे परिवार ने मुझे सपोर्ट किया. मेरे दोस्त भी कमाल के हैं. उन्होंने भी मुझे समझाया था. उन्होंने बताया था कि वह भी अपने बच्चों को फॉर्मूला मिल्क देते थे. उसमें भी सारे पोषक तत्व होते हैं. लेकिन हमने ब्रेस्टमिल्क के बारे में हमेशा ही सुना है तो मैं बच्चे को वही देना चाहती थीं.'

चारू असोपा
  • 7/10

अपनी सास के बारे में भी चारु असोपा ने बात की. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी सास उन्हें वर्कआउट करने के लिए कहती हैं. साथ ही वह रोज मसाज के लिए भी चारु को भेजती हैं ताकि उनके हाथ सही शेप में रहें. चारु ने अपनी सास को बेमिसाल बताया और कहा कि वह उन्हें खूब मोटीवेट करती हैं. 

चारू असोपा
  • 8/10

सास के साथ-साथ चारु ने अपनी ननद और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी में तीन बेहद ताकतवर महिलाएं हैं. एक हैं उनकी मां, एक उनकी सास और एक उनकी ननद सुष्मिता. उन्होंने कहा- मैंने सुष्मिता दीदी से बहुत कुछ सीखा है. उन्होंने अपनी दोनों बेटियों को अकेले बहुत अच्छे से पाला है. उनकी वजह से मुझे इस बात में विश्वास हुआ है कि औरतें कुछ भी कर सकती हैं.'

चारू असोपा
  • 9/10

चारु असोपा के मुताबिक, उनके पति राजीव सेन में भी बेटी के आने के बाद बदलाव आए हैं. उन्होंने कहा कि वह और राजीव दोनों ही जिम्मेदार इंसान बन गए हैं. लेकि राजीव ज्यादा जिम्मेदार हैं. जब भी चारु बिजी होती हैं, राजीव बेटी का ध्यान रखते हैं. उन्होंने बच्ची की नैपी बदलना भी सीख लिया है. इससे चारु काफी खुश हैं.

Advertisement
चारु असोपा
  • 10/10

फोटो सोर्स: चारु असोपा ऑफिशियल इंस्टाग्राम / @asopacharu

Advertisement
Advertisement