बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई-भाभी की निजी जिंदगी में उतार चढ़ाव की खबरें लंबे समय से है. राजीव सेन और चारु असोपा की मैरिड लाइफ दूसरी बार विवादों में आई है. दोनों के अलग होने की भी खबरें आ रही थीं. पर अब राजीव और चारु के फैंस के लिए गुडन्यूज सामने आई है.
अगर हम कहें कि राजीव और चारु के बीच अब सब ठीक हो चुका है, दोनों अलग नहीं हुए हैं, कपल अभी भी साथ है. तो आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा ना? तो हो जाइए खुश, क्योंकि राजीव और चारु साथ हैं. बेटी जियाना संग कपल ने अपनी पहली होली धूमधाम से मनाई.
राजीव और चारु दोनों ने ही इंस्टा पर होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें कपल अपनी बेटी के साथ रंगों का त्योहार सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहा है. राजीव ने इन खूबसूरत फोटोज को शेयर करते हुए लिखा- जियाना की पहली होली अपने मॉमी डैडी के साथ.
वहीं चारु ने भी राजीव और जियाना के साथ होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में कपल बेटी को पैंपर करता नजर आ रहा है. राजीव और चारु को लंबे समय बाद सोशल मीडिया पर साथ देख उनके फैंस एक्साइटेड हो गए हैं.
काफी समय से दोनों साथ में तस्वीरें शेयर नहीं कर रहे थे. चारु ने अपना जन्मदिन मायके में सेलिब्रेट किया था. कपल को साथ ना देखकर फैंस उनकी शादी में खटास की बातें करने लगे थे. पर अब कपल ने सबकी बोलती बंद कर दी है.
चारु और राजीव की इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए फैंस यही दुआ कर रहे कि दोनों हमेशा साथ रहें. लोग काफी खुश हो रहे हैं. फैंस हार्ट इमोजी बना रहे हैं. एक फैन ने तो कपल से रिक्वेस्ट कर डाली कि वो हमेशा साथ रहें.
राजीव और चारु का साथ यूं ही बना रहे, हमारी भी यही दुआ है. कपल की बेटी जियाना काफी क्यूट है. ये बात तो साफ है कि राजीव और चारु अपनी बेटी जियाना से काफी प्यार करते हैं.