scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

कैसी दिखती है Sushmita Sen की भतीजी? Charu Asopa ने रिवील किया बेटी का चेहरा

चारु असोपा
  • 1/8

टीवी एक्ट्रेस और सुष्मिता सेन की भाभी चारु असोपा के फैंस के लिए गुडन्यूज है. जो भी लोग चारु की बेटी जियाना (Ziana) का चेहरा देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उनकी ये मुराद अब पूरी हो गई है. बेटी को तीन महीने पूरे होने पर चारु असोपा ने लिटिल प्रिंसेस का फेस रिवील किया है. 

चारु असोपा
  • 2/8

चारु असोपा ने इंस्टा पर बेटी का चेहरा दिखाते हुए तीन तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटो में जियाना की क्यूटनेस देखते ही बनती है. व्हाइट रॉम्पर में नजर आ रहीं जियाना की ये तस्वीरें देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.

चारु असोपा
  • 3/8

पहली तस्वीर में चारु अपनी बेटी को गोद में पकड़े नजर आ रही हैं. वे जियाना को माथे पर किस कर रही हैं. दूसरी फोटो में जियाना मां चारु की गोद में बैठे पैंपर हो रही हैं. तीसरी फोटो में आप मां-बेटी के बॉन्ड को देख सकते हैं.

Advertisement
चारु असोपा
  • 4/8

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए चारु ने लिखा- हैप्पी थ्री मंथ्स बर्थडे माई जान. मैं तुम्हें इस दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करती हूं. जियाना सेन. चारु की इस पोस्ट पर फैंस समेत सेलेब्स के ढेरों रिएक्शन आ रहे हैं. चारु असोपा की बेटी को क्यूट बताया जा रहा है. मां-बेटी के बॉन्ड ने लोगों का दिल जीत लिया है.  सो क्यूट, एडोरेबल, वाव जैसे कमेंट्स आ किए जा रहे हैं.

चारु असोपा
  • 5/8

चारु असोपा और राजीव सेन इससे पहले बेटी का चेहरा छुपाते हुए तस्वीरें इंस्टा पर शेयर करते थे. राजीव और चारु दोनों ही पेरेंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं. घर में नन्ही परी के आने से वे दोनों काफी खुश हैं. 
 

चारु असोपा
  • 6/8

मां बनने के बाद से चारु टीवी शोज में नजर नहीं आ रही हैं. लेकिन वो अपने यूट्यूब चैनल और इंस्टा पर पूरी तरह एक्टिव हैं. चारु के यूट्यूब चैनल पर आप उनके डेली रुटीन को जान सकते हैं. ये भी आपको मालूम पड़ेगा कि मां बनने के बाद चारु की जिंदगी कितनी बदल गई है.

चारु असोपा
  • 7/8

चारु असोपा ने सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से जून 2019 में शादी की थी. साल 2021 में कपल ने बच्चे के आने का ऐलान किया. अपनी प्रग्नेंसी के वक्त चारु असोपा ने जमकर फैशन गोल्स दिए थे. वैसे चारु की तरह उनकी बेटी भी बेहद खूबसूरत हैं.
 

चारु असोपा
  • 8/8

PHOTOS: Charu Asopa INSTAGRAM

Advertisement
Advertisement