टीवी की कई बहू ऐसी रही हैं, जिन्होंने खुलकर अपने प्यार का इजहार किया है. मीडिया में चर्चा का पात्र बनी हैं. यहां तक की पार्टनर संग सगाई तक की है, लेकिन कुछ समय बाद इन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए. आज इन्हीं एक्ट्रेसेस पर एक नजर डालते हैं, जिन्होंने शादी से पहले ही अलग होने का फैसला लिया.
एक्ट्रेस चारू असोपा इस समय राजीव सेन (सुष्मिता सेन के भाई) के साथ हैं. राजीव से पहले चारू ने 'मेरे अंगने में' को-स्टार नीरज मालविया संग सगाई की थी. दोनों ही ऑनस्क्रीन भाई-बहन के किरदार में नजर आए थे, लेकिन साल 2016 में इन्होंने रियल लाइफ में सगाई कर ली थी. नवंबर 2017 से दोनों के बीच खटपट होनी शुरू हुई और सगाई तोड़ना ही इन्होंने सही समझा. नीरज ने एक इंटरव्यू में कहा था कि एक कमजोर रिलेशनशिप में रहने से अच्छा है कि हम रिलेशनशिप में रहे ही न.
टीवी-फिल्म एक्टर करण सिंग ग्रोवर इस समय बिपाशा बसु के साथ खुशहाल जीवन बिता रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस बरखा विष्ट पति इंद्रनील सेनगुप्ता के साथ खुश हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि करण और बरखा ने साल 2004 में सगाई की थी. दोनों की मुलाकात डेब्यू शो 'कितनी मस्त है जिंदगी' के दौरान हुई थी. साल 2006 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे.
टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 8' में एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल का प्यार परवान चढ़ा, लेकिन दोनों के बीच काफी बुरा ब्रेकअप भी हुआ. दोनों एक डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' में भी बतौर पार्टनर्स नजर आए थे. शो के मंच पर दोनों ने सगाई की थी. बाद में उपेन ने कुछ ट्वीट्स शेयर किए थे, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि करिश्मा उनके साथ विक्टिम कार्ड प्ले कर रही हैं. बाद में करिश्मा ने उपेन संग ब्रेकअप की बात को कन्फर्म किया था.
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस महक चहल ने साल 2017 में अश्मित पटेल संग सगाई की थी. साल 2020 में दोनों अलग हो गए. इसके बारे में हाल ही में महक चहल ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी बात रखी. महक का कहना था कि दोनों ने आपसी सहमती से रास्ते अलग किए, क्योंकि अलग रहने में ही वह खुशी महसूस कर रहे थे. जब आप किसी इंसान के साथ रहते हो तभी उसकी असलियत पता चलती है. अश्मित पटेल कभी मेरे लिए वह सही पार्टनर रहा ही नहीं, जिसके बारे में मैं सोचती थी. दोनों के बीच कम्पैटिबल इशूज थे.
टीवी की कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत की पर्सनल लाइफ काफी सुर्खियों में रही है. इन्होंने स्वयंवर रियलिटी शो में एनआरआई इलेश संग सगाई की थी. पूरी दुनिया के सामने नहीं सात फेरे तो नहीं लिए थे, लेकिन एक-दूसरे को धूमधाम से अंगूठी पहनाकर जश्न जरूर मनाया था. बाद में राखी ने खुलासा किया था कि उन्होंने यह शो केवल पैसों के लिए किया था, क्योंकि उन्हें घर खरीदना था.
साल 2010 में रतन राजपूत ने अभिनव शर्मा संग सगाई की थी. रतन राजपूत रियलिटी शो 'रतन का रिश्ता' में ऐसा करती नजर आई थीं. इस स्वयंवर में अभिनव विजेता रहे थे और दोनों ने सगाई भी कर ली थी, लेकिन बाद में दोनों ने कम्पैटिबल इशूज के चलते अपने रास्ते अलग कर लिए थे.
'भाबीजी घर पर हैं' फेम शिल्पा शिंदे ने टीवी एक्टर रॉमित राज संग सगाई की थी. साल 2009 में इन्होंने अलग होने का फैसला लिया. दोनों ने ही आपसी सहमती से अपने रास्ते अलग किए थे. कारण था कम्पैटिबल इशूज.
सोशल मीडिया पर इन्होंने अपने प्यार का कई बार बखान किया. दोनों ने सगाई तो नहीं की थी, लेकिन रोका सेरेमनी जरूर धूमधाम से सेलिब्रेट की थी. साल 2018 में शिवालिका ने 'नामकरण' एक्टर करण राजपाल संग रोका की कई फोटोज शेयर की थीं, लेकिन जब शिवालिका ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया तो उन्होंने कहा था कि वह सिंगल हैं और रोका की बात झूठी थी. दोनों ही केवल दोस्त हैं.
(फोटो क्रेडिट- Getty images)