scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

छवि मित्तल ने शेयर किए पोस्ट-पार्टम फोटोज, ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस हैरान

छव‍ि मित्तल
  • 1/9

टीवी एक्ट्रेस छव‍ि मित्तल ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद अपनी फ‍िटनेस फोटोज से काफी चर्चा बटोरी थी. एक्ट्रेस डिलीवरी के बाद कुछ ही दिनों के अंदर काम पर लौट आईं थी और उनकी फ‍िटनेस देख फैंस हैरान थे. अब छव‍ि ने पोस्ट पार्टम फोटोज शेयर की है जिनमें उनका ट्रांसफॉर्मेशन कमाल का है. 

छव‍ि मित्तल
  • 2/9

छव‍ि ने अपनी डिलीवरी के बाद की तस्वीरें शेयर की है जिनमें उनकी वेट लॉस जर्नी देखी जा सकती है. इन तस्वीरों को साझा करते हुए छव‍ि ने लिखा- 'फ‍िटनेस मेरा पैशन है'. 

छव‍ि मित्तल
  • 3/9

'पोस्ट-पार्टम वेट लॉस बस एक साइड इफेक्ट था. मेरे शरीर के अच्छे और बुरे दिन दोनों रहे हैं, पर मेरी बॉडी जैसी भी है मैं उससे प्यार करती हूं. और क्यों नहीं, इस शरीर के माध्यम से मुझे दो प्यारे बच्चे मिले हैं जो कि मेरी दुनिया हैं'. 

Advertisement
छव‍ि मित्तल
  • 4/9

छव‍ि मित्तल की ये तस्वीरें काफी सरप्राइज‍िंग है. फैंस ने उनसे उनकी डायट के बारे में सवाल पूछा है. वहीं कुछ ने इस ट्रांसफॉर्मेशन में लगे दिन जानने की उत्सुकता दिखाई. एक फैन ने लिखा- 'कितने महीने लगे इसमें.' इसपर छव‍ि ने फैन को जवाब में लिखा-'मैंने गिनती तो नहीं की पर शायद 9-10'. एक ने छव‍ि से उनका डायट प्लान पूछा. 

छव‍ि म‍ित्तल
  • 5/9

कई लोगों को छव‍ि की बॉडी पर स्ट्रेच मार्क्स नहीं होने पर हैरानी हुई. एक फैन ने लिखा- 'ये सच नहीं हो सकता स्ट्रेच मार्क्स कहां है'. वहीं एक और ने लिखा- आपने अपने स्ट्रेच मार्क्स से कैसे निजात पाई. इसपर छव‍ि ने जवाब देते हुए लिखा कि वे जल्द ही इसपर एक वीड‍ियो बनाएंगी. 
 

छव‍ि मित्तल
  • 6/9

छव‍ि मित्तल की यह वेट लॉस जर्नी उनके कई फॉलोअर्स के लिए प्रेरणादायक रही. फैंस ने इस वीड‍ियो के कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस के प्रति अपने प्यार और इज्जत को जाह‍िर किया है. 

छव‍ि मित्तल अपने बच्चों के साथ
  • 7/9

बता दें छव‍ि मित्तल ने 13 मई 2020 को अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था. प्रेग्नेंसी के दौरान भी वे लगातार काम करती नजर आईं थी और डिलीवरी के एक महीने बाद वे अपने ऑफ‍िस में नजर आईं. 
 

छव‍ि मित्तल-मोह‍ित हुसैन
  • 8/9

छव‍ि मित्तल और उनके पति मोह‍ित हुसैन का यूट्यूब पर अपना चैनल है. चैनल का नाम  'Shitty Ideas Trending' है. इस चैनल के एक शो में छव‍ि डिलीवरी के बाद अपने बेटे अरहान के साथ भी नजर आईं हैं. उनकी एक बेटी अरीजा भी है.

 

छव‍ि मित्तल
  • 9/9

Photos: chhavimittal_official  

Advertisement
Advertisement
Advertisement