बिग बॉस के अनसीन क्लिप में निशांत भट्ट ने अपने स्ट्रगलिंग डेज के बारे में बताया. प्रतीक सहजपाल और शमिता शेट्टी के साथ पुराने दिनों को याद करते हुए निशांत ने बताया कि कैसे पैसों की तंगी के चलते वे डोसा और वड़ा पाव बेचा करते थे.
निशांत कहते हैं- जब हमारा बिजनेस में नुकसान हुआ था, तब हमने रास्ते पर गाड़ी डाली थी. मेरा पूरा परिवार रास्ते पर डोसा बेचता था. मैं स्कूल से आने के बाद शाम को 6 से 10 बजे तक मैं रोड पर डोसा बनाता था.
मैं काफी अच्छा डोसा बनाता था. मैं वड़ा पाव भी बनाता था. मैं गल्ले से 30 रुपये लेता था और कॉलेज जाता था. तब मैं यंग था. निशांत ने कहा कि मैं जब कभी लोगों को देखता हूं लोग इतने इमोशनल हो जाते हैं तो मुझे इतना नहीं लगता, क्योंकि मैं पहले ही काफी कुछ देख चुका हूं. मैंने अपने आपको बहुत टफ बना लिया है.
प्रतीक सहजपाल कोरियोग्राफर निशांत की ये बात सुनकर उनकी तारीफ करते दिखे. प्रतीक और निशांत की बिग बॉस ओटीटी में दोस्ती हुई थी. उनकी ये दोस्ती अभी तक बरकरार है. बीबी 15 में भी वे साथ खेल रहे हैं.
निशांत पेशे से कोरियोग्रफर हैं. निशांत कई रियलिटी शोज में कंटेस्टेंट के कोरियोग्राफर रह चुके हैं. निशांत को उनके शानदार काम के लिए कई सेलेब्स ने सराहा है. निशांत भट्ट काफी टैलेंटेड हैं.
निशांत का बिग बॉस ओटीटी में गेम सराहा गया था. वे फर्स्ट रनरअप बने थे. निशांत को बिग बॉस 15 में खेलने को मौका मिला. निशांत बीबी 15 में भी शानदार गेम खेल रहे हैं. हालांकि कई सेलेब्स की निशांत से ये शिकायत है कि वो ओटीटी जैसा गेम नहीं खेल रहे हैं.
निशांत शायद ही पहले कोरियोग्राफर होंगे जो बिग बॉस में नजर आए हैं. उन्हें कोरियोग्राफर कम्यूनिटी का सपोर्ट मिल रहा है. निशांत भट्ट को पिछले वीकेंड का वार में आकर फराह खान ने भी सराहा था. फराह ने कहा था कि निशांत जल्द बीबी 15 के गेम को भी एडॉप्ट कर लेगा.
निशांत भट्ट कई फिल्मों के गाने कोरियोग्राफ कर चुके हैं. उन्होंने करण जौहर की फिल्म कभी अलविदा ना कहना का गाना चन्ना मेरेया को कोरियोग्राफ किया था. निशांत भट्ट बिग बॉस में अपने जबरदस्त गेम से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रहे हैं.