डांस रियलिटी शो डांस प्लस अपने छठें सीजन के साथ वापस आ चुका है. शो में डांसिंग टैलेंट की बेमिसाल प्रतिभा पूरी दुनिया देख रही है. लेकिन शो के जरिए केवल डांस ही नहीं बल्कि कंटेस्टेंट्स की दुखभरी कहानियां भी दर्शकों तक पहुंच रही है. ऐसे में अब कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने अपनी टीम के कंटेस्टेंट की मदद का बड़ा फैसला लिया है.
कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने अपनी टीम के कंटेस्टेंट प्रांशु का लोन चुकाने का निर्णय लिया है. पुनीत की यह दरियादिली शो के अपकमिंग एपिसोड में देखी जाएगी.
IANS की रिपोर्ट के मुताबिक टीम पुनीत के कंटेस्टेंट्स प्रांशु और कुलदीप की परफॉर्मेंस के बाद 'सुपर जज' रेमो डिसूजा उनकी तारीफ करते हैं. वे कहते हैं- 'आपकी परफॉर्मेंस मुझे आगे बढ़ने और बेहतर करने के लिए इंस्पायर करती है. एक डांसर के तौर पर भी मुझे ये सोचकर तकलीफ होती है कि मैं इस तरह के मूव्स के साथ क्यों नहीं आया.'
रेमो के बाद पुनीत पाठक प्रांशु के टैलेंट की सराहना करते हैं. वे प्रांशु के फैमिली स्ट्रगल को भी लोगों के साथ शेयर करते हैं. इसी दौरान वे उनके लोन चुकाने का निर्णय सबके सामने अनाउंस करते हैं.
पुनीत कहते हैं- 'प्रांशु हमेशा अपनी आंखों में चमक लिए मुस्कुराता रहता है पर उसके दिल में बहुत सारा गम छुपा है. वो बात जो मुझे अब पता चली जब मैं उससे हार्ट-टू-हार्ट बात की.'
पुनीत आगे प्रांशु की परेशानी को साझा करते हुए कहते हैं- 'प्रांशु की सिंगल मदर हैं और वे अपने परिवार का खर्च चलाने वाली इकलौती शख्स हैं. वे दिन-रात नर्स का काम करती हैं ताकि अपने बच्चों को अच्छी जिंदगी दे सके.'
'प्रांशु की बड़ी बहन के लिए उनकी मां ने एक बड़ी शादी का प्लान किया जिसके लिए उन्होंने लोन लिया था. लेकिन फिर पैनडेमिक आ गया और काम की कमी के कारण उन्हें एक और लोन लेना पड़ा ताकि पिछले लोन को चुका सके. मौजूदा समय में प्रांशु का परिवार लोन के बोझ से दब गया है और प्रांशु के लिए छोटा सा आभार जताने के लिए मैं फैसला लिया है कि मैं उसके ये लोन्स चुकाउंगा और निश्चित करूंगा कि उसकी जिंदगी में और कोई परेशानी ना हो.'