scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

ब्लैक बिकिनी में कोरियोग्राफर Shakti Mohan का जलवा, जंगल के बीच नदी में लगाए गोते

शक्त‍ि मोहन
  • 1/8

कोर‍ियोग्राफर शक्त‍ि मोहन के डांस के जलवे तो खूब देखें होंगे, पर उनका ग्लैमरस अंदाज भी कम नहीं है. शक्त‍ि मोहन ने हाल ही में अपने फ्रेंड्स के साथ जंगल के बीच नदी किनारे क्वाल‍िटी टाइम स्पेंड किया. शक्त‍ि मोहन ने ब्लैक बिकिनी पहन नदी में नहाते अपनी सिजलिंग फोटोज शेयर की हैं. 

शक्त‍ि मोहन
  • 2/8

तस्वीरों में शक्त‍ि ब्लैक ब्रा और ब्लैक शॉर्ट्स में नदी के पानी में मस्ती करती नजर आईं. उनकी दोस्त ने ब्लू मोनोक‍िनी में शक्त‍ि के साथ फन पोज दिए हैं. दोनों अपनी उम्र भूल बच्चों की तरह पानी में खेलती द‍िखीं. 

शक्त‍ि मोहन
  • 3/8

शक्त‍ि ने अपने इस मस्ती टाइम पर भी अपने लुक का ध्यान रखा है. उन्होंने लॉन्ग हूप्स और सनग्लासेज पहनकर पानी में तैरते हुए पोज दिया है. उनकी यह फोटो किसी स्व‍िम‍िंग पूल की तस्वीर जैसी है, बस फर्क इतना है कि यहां प्रकृत‍ि को बिल्कुल नजदीक से महसूस किया जा सकता है. 

Advertisement
शक्त‍ि मोहन
  • 4/8

घना जंगल, बड़े बड़े पत्थर और जंगल के बीचो बीच साफ बहती नदी, ऐसी जगह में पानी में डुबकी का मजा अलग ही होगा. शक्त‍ि की ये तस्वीरें बड़ी ही खूबसूरत हैं, लेक‍िन उन्होंने ये हैं कहां की, ये उन्होंने नहीं बताया. 

शक्त‍ि मोहन
  • 5/8

कोर‍ियोग्राफर की इन गॉर्ज‍ियस फोटोज पर उनकी बहन मुक्त‍ि मोहन ने लिखा- 'हाय मेरी जलन जलसुंदरी'. वहीं फैंस ने भी उनकी तारीफ की है. एक यूजर ने उन्हें कॉम्प्लीमेंट देते हुए 'आफत' बताया तो एक ने उन्हें 'अप्सरा' कहा. कई लोगों ने हार्ट इमोजी के साथ शक्त‍ि मोहन की तस्वीरों को सराहा है. 

शक्त‍ि मोहन
  • 6/8

शक्त‍ि मोहन डांस इंड‍िया डांस सीजन 2 की विनर थीं. इस शो के बाद उन्होंने कई डांस रियिलटी शोज में हिस्सा लिया. उन्होंने नचले वे विद सरोज खान, डांस इंड‍िया डांस सीजन 3, इंड‍ियाज डांस‍िंग सुपरस्टार, झलक दिखला जा, डांस प्लस के चारों सीजंस में हिस्सा लिया है. 

शक्त‍ि मोहन
  • 7/8

वे कई शोज में गेस्ट, होस्ट और मेंटर रह चुकी हैं. पिछले साल वे जीटीवी के शो डांस विद मी, में होस्ट के तौर पर देखी गई थीं. इसके बाद वे डांस दीवाने 3 में गेस्ट बनकर आईं. अब वे डांस प्लस 6 में अपनी टीम की कैप्टन हैं. 

शक्त‍ि मोहन
  • 8/8

शक्त‍ि मोहन ने बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी कोर‍ियोग्राफी का कमाल दिखाया है. उन्होंने तीस मार खान, राउडी राठौर, सुकून, धूम 3, कांची, सम्राट एंड कंपनी, पद्मावत, नवाबजादे में एक्टर्स को डांस सिखाया है. उनकी अगली फिल्म रणबीर कपूर की शमशेरा है. 

Photos: @shaktimohan_official

Advertisement
Advertisement