पिछले साल कोरोना पैन्डेमिक की वजह से फिल्मों और सीरियल्स का ठप्प पड़ा बिजनेस अभी वापस संभल ही रहा था कि एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू ने इसपर रोक लगा दी. देश में खासकर महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते केसेज को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार ने 15 दिनों के कोरोना कर्फ्यू का ऐलान किया. इस घोषणा के तहत फिल्मों, टीवी सीरियल्यस और एडवर्टिजमेंट शूट्स पर रोक लगा दी गई है. लेकिन इस कर्फ्यू के बावजूद भी कुछ सीरियल्स की शूटिंग पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन शोज की शूटिंग लोकेशन बदल गई है. आइए जानें इन शोज के नाम.
पंड्या स्टोर
इसी साल जनवरी में शुरू हुए पंड्या स्टोर सीरियल की कहानी भी बिना रुके चलती रहेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि सीरियल की शूटिंग इस समय बिकानेर में हो रही है. राज्स्थान स्थित बिकानेर में कोरोना कर्फ्यू जैसे कोई हालात नहीं है. यही वजह है कि यहां सीरियल की शूटिंग चल रही है.
इमली
पिछले साल नवंबर 2020 में शुरू हुए सीरियल इमली की मौजूदा शूटिंग लोकेशन हैदराबाद है. चूंकि साउथ में शूटिंग पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है, इसलिए शो की प्रोड्यूसर गुल खान ने सेफ साइड लेते हुए हैदराबाद में सीरियल की शूटिंग शुरू कर दी. इस सीरियल के दर्शकों को कोरोना कर्फ्यू में भी इमली के नए एपिसोड्स का भरपूर मनोरंजन मिलेगा.
गुम हैं किसी के प्यार में
सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में की शूटिंग भी हैदराबाद में चल रही है. कॉकक्रो एंटरटेनमेंट एंड शायका फिल्म्स के प्रोडक्शन तले बनी इस सीरियल के नए एपिसोड्स बिना किसी खलल के जारी रहेंगे.
अनुपमां
राजन शाही के प्रोड्क्शन में चल रहे सीरियल्स की शूटिंग को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. अनुपमां जैसे हिट शोज पर आखिर कोरोना कर्फ्यू का क्या असर होगा यह आने वाला समय बताएगा.
ससुराल सिमर का 2
ससुराल सिमर का 2 में हाल ही में निर्माताओं ने बड़ा ट्विस्ट लाया था. शो में सिमर यानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की वापसी हुई है. दीपिका की वापसी के बाद से दर्शकों में सीरियल के प्रति दिलचस्पी बढ़ गई है. इस समय शो की शूटिंग आगरा में हो रही है. तो ऐसे में कहा जा सकता है कि शो का यह ट्विस्ट लोगों को पसंद भी आएगा और शो भी बिना रुके जारी रहेगी.