बिग बॉस ओटीटी में अपनी मोहब्बत से लोगों की मोहब्बत जीतने वाले राकेश बापट और शमिता शेट्टी अलग हो गये हैं. पिछले काफी वक्त से इनके ब्रेकअप की खबरें सुर्खियां बनी हुई थीं. पर हर बार कपल ऐसी खबरों को झूठ करार दे देता था. वो लम्हा भी आ गया जब शमिता और राकेश ने अपने ब्रेकअप का ऐलान कर इन सारी अफवाहों को सच साबित कर दिया.
राकेश बापट और शमिता शेट्टी के अलावा बहुत से स्टार्स हैं जिनकी मुलाकात किसी रियलिटी शो पर हुई थी. इनमें से कुछ की मोहबब्त अंजाम तक पहुंची, तो कुछ ने बीच में ही रिश्ता तोड़कर फैंस को शॉक कर दिया. आइये आज ऐसी ही जोड़ियों पर चर्चा करते हैं.
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी बिग बॉस सीजन 9 में मिले थे. बिग बॉस हाउस में रहते हुए दोनों को प्यार हुआ, इकरार हुआ. फिर शो से बाहर आने के बाद कपल ने 2018 में शादी कर ली. आज प्रिंस और युविका हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं.
बिग बॉस के हर सीजन में किसी ना किसी की जोड़ी बनती है. बिग बॉस 11 में बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा के बीच प्यार के फूल खिले. बिग बॉस 11 खत्म हुए काफी टाइम हो गया, लेकिन इनके बीच का प्यार अब तक बरकरार है. टचवुड नजर ना लगे.
अदिति शर्मा और सरवर आहूजा टेलीविजन के जाने-माने स्टार हैं. दोनों 2004 में ज़ी सिनेस्टार की खोज शो में कंटेस्टेंट बन कर आये थे. शो के बाद अदिति-सरवर ने खन्ना और अय्यर फिल्म में साथ काम किया.यहीं से इनके बीच प्यार की शुरुआत हुई और 2014 में धूमधाम से शादी करके घर बसा लिया.
बिग बॉस 7 में तनिषा मुखर्जी और अरमान मलिक की लवस्टोरी ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं. शो में दोनों की सोच एक-दूसरे से नहीं मिली, लेकिन दिल मिल गए. हांलाकि, शो खत्म होने के बाद इनके बीच का प्यार भी जल्द ही खत्म हो गया.
भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया टेलीविजन के पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं. इसके अलावा कपल सबका फेवरेट भी है. भारती और हर्ष की पहली मीटिंग कॉमेडी सर्कस के सेट पर हुई थी. एक ओर जहां हर्ष शो में स्क्रिप्ट तैयार करते थे. वहीं भारती कंटेस्टेंट थीं. शादी के बाद आज कपल कितना खुश है. ये दुनिया जानती ही है.