फिल्मी दुनिया और क्रिकेट जगत का कनेक्शन कई मायनों में देखने को मिलता है. कई बॉलीवुड सेलेब्स क्रिकेट के धुरंधरों संग सात फेरे ले चुके हैं तो कुछ के रिश्ते अभी नए नए हैं. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी हो या फिर कथित कपल अथिया शेट्टी और केएल राहुल का रिलेशन, क्रिकेट और मनोरंजन की दुनिया का यह तालमेल अक्सर देखने को मिलता है. अब इस फेहरिस्त में क्रिकेटर दीपक चाहर का नाम भी शामिल हो गया है. चर्चा है कि दीपक चाहर बिग बॉस 5 के कंटेस्टेंट रहे सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन जया को डेट कर रहे हैं.
दीपक चाहर अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनके आगे अच्छे-अच्छों की बल्लेबाजी धोखा दे जाती है. दीपक चाहर चेन्नई सुपरकिंग्स का भी हिस्सा हैं. आईपीएल मैच के दौरान दीपक ने कई दफा अपनी शानदार गेम का परिचय दिया है.
अब रिपोर्ट्स हैं कि दीपक चाहर जया भारद्वाज को डेट कर रहे हैं. वे एक-दूसरे को लेकर काफी सीरियस हैं और अपने रिलेशन को शादी में बदल सकते हैं.
ईटाइम्स ने सूत्र के हवाले से लिखा कि जल्द ही दीपक और जया का रोका हो सकता है. वे आने वाले आईपीएल मैच से पहले सगाई कर लेंगे. खबर यह भी है कि जया, दीपक के साथ आईपीएल मैच के लिए दुबई जाएंगी.
बता दें जया, सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन हैं. सिद्धार्थ भारद्वाज VJ, मॉडल और MTV Splitsvilla 2 के विनर रह चुके हैं. उन्होंने कंटेस्टेंट साक्षी प्रधान के साथ यह शो जीता था जिसके बाद उन्हें पांच लाख रुपये की ईनामी राशी मिली थी.
सिद्धार्थ भारद्वाज टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 5 में भी दमदार परफॉर्मेंस दे चुके हैं. साल 2011 में हुए इस शो में सिद्धार्थ सेकेंड रनर अप थे. उन्होंने फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी 6 में भी भाग लिया था.
वहीं दीपक चाहर की छोटी बहन मालती चाहर मॉडल और एक्ट्रेस हैं. जनवरी 2020 में दीपक चाहर ने बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलने के लिए T20I परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर का सम्मान अपने नाम किया था. यह सम्मान उन्हें ICC (International Cricket Council) की तरफ से दिया गया था.
रिपोर्ट्स की मानें तो दीपक ने जया का इंट्रोडक्शन अपनी पूरी टीम से करवा लिया है. जया दिल्ली से हैं और एक कॉरपोरेट फर्म के साथ काम करती हैं. इन रिपोर्ट्स के आधार पर कहना गलत नहीं होगा कि दीपक और जया जल्द ही शादी कर सकते हैं.