टीवी शो ये रिश्ते हैं प्यार के जल्द ही ऑफ एयर होने जा रहा है. हालांकि तमाम लोग ऐसे हैं जो इस शो को पसंद करते हैं लेकिन ये शो टीआरपी के मामले में वो कमाल नहीं कर पा रहा है जिसकी प्रोडक्शन टीम को उम्मीद थी. बता दें कि ऐसे तमाम शो रहे हैं जिनकी टीवी पर शुरुआत तो धमाकेदार हुई लेकिन वो टीआरपी के मामले में कुछ खास नहीं कर पाए. हम आपको यहां कुछ ऐसे ही टीवी शोज के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत जोर शोर से शुरू हुए लेकिन कम टीआरपी के चलते 6 महीने से भी कम वक्त में बंद हो गए.
Tota Weds Maina
साल 2013 में शुरु हुआ ये कॉमेडी टीवी शो एक सीधे-साधे शख्स के बारे में था जिसका नाम तोता है. संयोग से उसकी शादी एक चुलबुली और तेज तर्रार लड़की से हो जाती है. ये शो जनवरी 2013 में शुरु हुआ था और अप्रैल 2013 में बंद हो गया.
Hum Aapke Hai In Laws
हम आपके हैं इन लॉज 14 जनवरी 2013 को शुरु हुआ. ये शो 7 जुलाई 2013 को बंद कर दिया गया. ये शो एक यंग मैरिड कपल के बारे में था जो अपने पड़ोसियों से कुछ ज्यादा ही परेशान है.
Mrs. Pammi Pyarelal
मिसेज पम्मी प्यारेलाल भी एक कॉमेडी शो था जिसकी शुरुआत तो जबरदस्त रही लेकिन कम टीआरपी के चलते इसे बंद करना पड़ा. जुलाई 2013 में शुरु हुआ ये शो अक्टूबर 2013 में बंद हो गया था.
Dahleez
मार्च 2016 में शुरु हुआ टीवी शो दहलीज एक युवा लॉयर के बारे में था जिसे एक ईमानदार आईएएस अफसर से प्यार हो जाता है. ये शो भी 6 महीने से कम वक्त में बंद हो गया था.
Shubh Vivah
ये टीवी शो भी छोटे पर्दे पर बडे़ जोर-शोर से शुरू किया गया था लेकिन इसे भी लो टीआरपी की मार झेलनी पड़ी और काफी कम समय में ये बंद हो गया.
Tamanna
ये शो एक ऐसी लड़की के बारे में था जो क्रिकेटर बनना चाहती है. फरवरी 2016 को शुरु हुआ ये शो जून 2016 को बंद कर दिया गया.
Service Wali Bahu
ये शो देव नाम के एक लड़के के बारे में था जिसे पायल नाम की एक लड़की से प्यार हो जाता है. देव के परिवार वाले तुरंत इस शादी के लिए राजी हो जाते हैं क्योंकि उन्हें एक ऐसी बहू चाहिए जो आर्थिक तौर पर परिवार को सपोर्ट करे.
Khushiyon Kii Gullak Aashi
ये शो आशी नाम की मस्तीखोर लड़की के बारे में था जो अपने माता-पिता को खास पसंद नहीं करती है. ये टीवी शो सितंबर 2014 को शुरु हुआ और दिसंबर 2014 को खत्म हो गया.