टीवी की सीता यानी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी पहली बार बिहार स्थित पूर्णिया अपने ससुराल पहुंची हैं. देबिना ने इस बेहद स्पेशल ट्रिप का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर फ्लाइट से लेकर ससुराल में अपने पहले दिन तक का शेड्यूल दिखाया है.
ससुराल पहुंचने पर देबिना की सास ने आरती की थाल लिए बहू का स्वागत किया. गुरमीत भी इस वीडियो में नजर आए. उनकी आवाज पीछे से सुनी जा सकती है. वे कहते हैं- 'देबिना यहां पहली बार घर पर आई है.' देबिना के सुसरालवाले उन्हें देखकर काफी खुश नजर आए.
देबिना ने वीडियो में अपने ससुरालवालों और घर के हॉल रूम को भी दिखाया. घर में एंट्री के बाद वे घर के मंदिर गईं और भगवान को नमन किया. देबिना के आने से उनके ससुराल की रौनक और भी बढ़ गई थी.
वीडियो में देबिना और उनकी सास की बॉन्डिंग भी देखी जा सकती है. देबिना अपनी सास से कहती हैं- 'ये है आंटी, गुरु (गुरमीत चौधी की मां), मेरी सासु मां, आप सासु मां जैसे मुझे डांटेंगी नहीं.' आगे अपनी सास के साथ फोन का स्क्रीन शेयर करते हुए उन्होंने कहा 'सोचा जाए तो 19 साल हो गए एक-दूसरे को जानते हुए जो कि लगभग दो दशक का रिश्ता.'
वीडियो को जारी रखते हुए देबिना ने बताया कि गुरमती का जन्म कहीं और हुआ था. वे कहती हैं- 'आज हम जा रहे हैं गुरु के गांव के घर में जहां पर गुरु का बचपन बीता था, ये नया घर है, यहां गुरु के मम्ती-पापा रहते हैं पर यहां पर गुरु का कोई बचपन नहीं था. तो आज हम गुरु का बचपन देखने जा रहे हैं.'
'मैं तो पहले देख चुकी हूं लेकिव वहां एक छोटी सी पूजा बाकी है, तो आज हम उसी पूजा को करने परिवार के साथ जा रहे हैं.' देबिना की बातों से साफ था वे गुरमीत के घर और अपने ससुराल में रम गई हैं और उन्हें वहां का माहौल भी पसंद है.
कुछ दिन पहले गुरमीत और देबिना की वेडिंग फोटोज वायरल हुई थीं. दोनों बंगाली स्टाइल में सजे नजर आए थे. शादी के 10 साल पूरे होने पर कपल ने अपने एक शो के लिए बंगाली वेडिंग स्टाइल को फिर एक बार दोहराया था.
गुरमीत और देबिना ने इन वेडिंग फोटोज को साझा करने के बाद अपने अपकमिंग शो का प्रोमो भी शेयर किया था. गुरमीत ने इसे शेयर कर लिखा- 'जल्द ही अपनी Shot फिल्म #ShuboBijoya के साथ आ रहे हैं. ' इस शो का निर्देशन राम कमल मुखर्जी ने किया है.
गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने 2008 से लेकर 2009 तक चले पॉपुलर टीवी शो रामायण में राम-सीता का रोल प्ले किया था. इस शो के दौरान दोनों की शादी नहीं हुई थी. लेकिन उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी कुछ ऐसी जमी कि लोग उन्हें असल राम-सीता मानने लगे थे.
उन्होंने रामायण के अलावा 2012 के डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में पार्टिसिपेट किया था. शादी के बाद दोनों ने बतौर कपल पहला ऑनस्क्रीन अपीयरेंस इस शो के जरिए दिया. यहां उनका टैलेंट तो दिखा ही साथ में उनके बीच की कंपैटिबिलिटी भी दिखी. गुरमीत और देबिना शो के विनर बने.