scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

प्रेग्नेंट Debina Bonnerjee की हुई गोद भराई, ट्रेडिशनल बंगाली लुक में लगीं गॉर्जियस, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

 देबीना बनर्जी
  • 1/9

'मॉमी टू बी' देबीना बनर्जी प्रेग्नेंसी फेज को जमकर एंजॉय कर रही हैं. 24 मार्च को देबीना की गोद भराई हुई. जिसमें देबीना ट्रेडिशनल बंगाली लुक में दिखीं. देबीना ने अपनी गोद भराई की स्टनिंग तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं.

 देबीना बनर्जी
  • 2/9

देबीना अपने तीसरे ट्राइमेस्टर में हैं. एक्ट्रेस की गोद भराई का फंक्शन इंटीमेट सेरेमनी में हुआ था. देबीना ट्रेडिशनल लुक में अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. एक्ट्रेस ने इस फंक्शन के लिए मैरून आउटफिट चुना. 

 देबीना बनर्जी
  • 3/9

देबीना के इस लुक में ट्रेडिशनल जूलरी, बिंदी, सिंदूर, चूड़े ने चार चांद लगाए. रेड लिपस्टिक, विंग आईलाइनर के साथ लाइट मेकअप कर देबीना गोद भराई के लिए तैयार हुईं. देबीना ने हेयरबन के साथ अपने इस लुक को पूरा किया. 
 

Advertisement
 देबीना बनर्जी
  • 4/9

देबीना ने इंस्टा पर अपनी कई कैंडिड तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में देबीना कभी अपनी मिलियन डॉलर स्माइल से फैंस के दिलों को घायल करती दिखीं, तो कभी शरमाती, इठलाती न्यूलीवेड की तरह पोज देती नजर आईं.

 देबीना बनर्जी
  • 5/9

देबीना ने अपने इस लुक का एक लॉन्ग शॉट भी शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस का बेबी बंप साफ नजर आता है. देबीना की ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. फैंस और सेलेब्स देबीना के लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

 देबीना बनर्जी
  • 6/9

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए देबीना ने बताया कि मैं अपने बेबी शावर में बंगाली ज्यादा लगना चाहती थी हालांकि अंत में बिहारी ज्यादा लगी. या शायद ज्यादा नॉर्थ इंडियन. देबीना की इन तस्वीरों में उनका प्रेग्नेंसी ग्लो चेहरे पर खिलता नजर आता है.

देबीना और गुरमीत चौधरी
  • 7/9

देबीना और गुरमीत चौधरी अपने पहले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वे टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. उनकी जोड़ी को राम सीता की जोड़ी भी कहा जाता है, क्योंकि सीरियल रामायण में दोनों राम सीता बने थे. दोनों का काम और केमिस्ट्री काफी पसंद की गई थी.

देबीना और गुरमीत चौधरी
  • 8/9

देबीना ने फरवरी में मां बनने की गुडन्यूज फैंस के साथ शेयर की थी. देबीना बनर्जी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए इंस्टा पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस के मैटरनिटी फोटोशूट काफी पॉपुलर हुए.

 देबीना बनर्जी-गुरमीत
  • 9/9

आपको कैसा लगा देबीना बनर्जी का बेबी शॉवर लुक? जरूर बताएं.

Photos: Debina Bonnerjee Official Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement