scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

सीरियल की बहू से बिग बॉस की बेब्स बनने तक, ऐसी है देवोलीना भट्टाचार्जी की जर्नी

देवोलीना भट्टाचार्जी
  • 1/8

देवोलीना को लोग उनके असली नाम से कम और गोपी बहू के नाम से ज्यादा जानते हैं. पांच सालों तक उन्होंने सीरियल साथ निभाना साथिया में काम किया था. बतौर लीड एक्ट्रेस उनका काम इतना बेहतरीन रहा कि वे घर-घर में पॉपुलर हो गईं.
 

देवोलीना भट्टाचार्जी
  • 2/8

लेकिन साथिया के अलावा भी देवोलीना ने कई सीरियल में काम किया है. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत डांस इंडिया डांस के सीजन 2 से की थी.

देवोलीना भट्टाचार्जी
  • 3/8

इसके बाद 2011 में उन्होंने संवारे सबके सपने प्रीतो में काम किया था. लेकिन वो सीरियल ज्यादा नहीं चल पाया.
 

Advertisement
देवोलीना भट्टाचार्जी
  • 4/8

इसके बाद 2012 में उन्हें साथ निभाना साथिया में काम करने का मौका मिला. वो एक बार उस सीरियल से जुड़ गई, इसके बाद उन्होंने सिर्फ सफलता ही देखी. उस सीरियल की वजह से देवोलीना की पहचान भी एक बहू की ही बन गई थी.
 

देवोलीना भट्टाचार्जी
  • 5/8

अब उस सीरियरल के बाद देवोलीना ने बिग बॉस में पार्ट लेने का फैसला लिया. देश के सबसे बड़े रियलिटी शो में हिस्सा लेना का उद्देश्य ही यही था कि उन्हें बहू से बेब्स का सफर तय करना था.
 

देवोलीना भट्टाचार्जी
  • 6/8

बिग बॉस में देवोलीना ने ऐसा खेल दिखाया कि कुछ ही दिनों में लोग भूल गए कि वे एक बहू के रूप में लोगों से रूबरू हुआ करती थीं.

देवोलीना भट्टाचार्जी
  • 7/8

उन्होंने अपनी इमेज एकदम बदल दी थी. उनका अंदाज फैन्स को इतना पसंद आया कि फिर उन्हें बेब्स कहा जाने लगा.
 

देवोलीना भट्टाचार्जी
  • 8/8

वैसे बिग बॉस के बाद से देवोलीना एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव नहीं हैं. वे सोशल मीडिया पर जरूर सक्रिय रहती हैं. लेकिन फैन्स को तो फिर उनके किसी सीरियल का बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement
Advertisement