scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Devoleena Bhattacharjee Engaged: गोपी बहू ने की ऑनस्क्रीन देवर संग सगाई, फैंस बोले- बिचुकले का क्या होगा?

देवोलीना-विशाल सिंह
  • 1/9

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी के फैंस का दिल ये खबर सुनकर टूटने वाला है. आपकी चहेती एक्ट्रेस ने अपना हमसफर जो चुन लिया है. जी हां, देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने मिस्ट्री मैन का खुलासा कर दिया है. वे टीवी एक्टर विशाल सिंह को डेट कर रही हैं. विशाल संग अपना रिश्ता ऑफिशियल करते हुए देवोलीना ने सगाई की तस्वीरें भी शेयर की हैं.

देवोलीना-विशाल सिंह
  • 2/9

क्यों चौंक गए ना? एक साथ इतनी सारी गुडन्यूज ने आपको हैरान कर दिया ना? देवोलीना और विशाल ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल करते हुए सगाई की फोटोज इंस्टा पर शेयर की हैं. जिनमें देवोलीना अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती दिखीं.

देवोलीना-विशाल सिंह
  • 3/9

प्यार से भरी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन लिखा- इट्स ऑफिशियल. इसके साथ कपल ने रिंग और हार्ट इमोजी बनाया है. दोनोंने अपनी पोस्ट में पार्टनर के लिए प्यार का इजहार किया है. एक तस्वीर में विशाल सिंह घुटनों पर बैठकर देवोलीना को प्रपोज भी करते दिखे. 

Advertisement
विशाल सिंह
  • 4/9


देवोलीना ने अपने मंगेतर विशाल सिंह की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- फाइनली,  आई लव यू विशू. जैसे ही कपल ने सगाई की तस्वीरें शेयर की, कपल को फैंस और सेलेब्स की बधाईयां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. 
 

विशाल सिंह
  • 5/9

कई फैंस तो शॉक्ड दिखे. उन्हें भरोसा ही नहीं हो रहा कि देवोलीना विशाल को डेट कर रही हैं. कई यूजर्स ने देवोलीना से पूछा कि अब अभिजीत बिचुलके का क्या होगा.देवोलीना और विशाल ने ऑनस्क्रीन देवर भाभी का रोल प्ले किया था. इसलिए कई लोग कमेंट में ये भी लिख रहे- गोपी बहू विद जिगर जी.

देवोलीनाॉ
  • 6/9


किसी ने लिखा- देवर भाभी. एक यूजर ने पूछा- अहम कहां है? बिग बॉस में देवोलीना ने कहा था कि वो प्रतीक सहजपाल को पसंद करती हैं. इसी पर कमेंट करते हुए लोग उनपर सवाल भी उठा रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- 2 मिनट की चुप्पी उनके लिए जो सोचते थे कि देवो प्रतीक को पसंद करती हैं.

देवोलीना
  • 7/9

लोग पूछ रहे कि प्रतीक के साथ देवोलीना का क्या था? एक यूजर ने बिचुकले पर चुटकी लेते हुए लिखा- बिचुकले दुखी तो बहुत होंगे तुम. कुछ लोगों को ये मजाक भी लग रहा है. लोगों के इन कमेंट्स से साफ नजर आता है कि देवोलीना की सगाई की तस्वीरें देख फैंस शॉक्ड ज्यादा हैं.

देवोलीना
  • 8/9


देवोलीना और विशाल की बात करें तो, दोनों ने  सीरियल साथ निभाना साथिया में काम किया था. शो में दोनों के बीच देवर-भाभी का रिश्ता था. बिग बॉस 15 में देवोलीना को सपोर्ट करने के लिए विशाल सिंह आए थे. तब एक्ट्रेस ने विशाल को अपना अच्छा दोस्त बताया था. 

देवोलीना
  • 9/9

अब किसे पता था देवोलीना और विशाल के बीच का रिश्ता दोस्ती से बढ़कर है. खैर, हमारी तरफ से देवोलीना और विशाल को उनकी जिंदगी के नए चैप्टर के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं.
 

PHOTOS: देवोलीना और विशाल सिंह इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement