scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

उर्फी जावेद ने कराई है लिप सर्जरी? चर्चा में है Bigg Boss OTT की ये कंटेस्टेंट

उर्फी जावेद
  • 1/11

बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद की ग्लैमरस अदाएं सोशल मीड‍िया पर छाई हुई हैं. पिछले दिनों एयरपोर्ट पर ब्रा फ्लॉनट करने के बाद उर्फी इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं. अपनी फिगर फ्लॉन्ट करते उर्फी ने एक से बढ़कर एक फोटोज शेयर किए हैं. उर्फी के बारे में यूं तो फैंस को अब तक बहुत कुछ मालूम पड़ चुका है, पर कई यूजर्स का ये भी मानना है कि उन्होंने प्लास्ट‍िक सर्जरी करवाई है. अब ये बात सच है या नहीं आइए जानते हैं. 
 

उर्फी जावेद
  • 2/11

उर्फी ने ना तो कोई प्लास्ट‍िक सर्जरी करवाई है और ना ही लिप सर्जरी. लेक‍िन उनके होंठों को देख यूजर्स इस बात से इनकार करते हैं. और यूजर्स का ये संदेह गलत भी नहीं है. उर्फी की पुरानी तस्वीरों को देखें तो उनके होठों में अंतर नजर आ जाएगा. 

उर्फी जावेद
  • 3/11

दरअसल उर्फी ने लिप फिलर का इस्तेमाल किया है. वे चिन फिलर भी यूज कर चुकी हैं. ये एक तरह का ब्यूटी मेड‍िकल ट्रीटमेंट है जो कि एक्सपर्ट की निगरानी में किया जाता है. कई सेल‍िब्रिटीज इसे अपनाते हैं. 

Advertisement
उर्फी जावेद
  • 4/11

उर्फी ने एक बार लिप ट्रीटमेंट को लेकर फेसबुक पर अपना वीड‍ियो शेयर किया था. इसमें वे अपनी एक दोस्त के साथ नजर आईं थीं. उन्होंने वीड‍ियो के शुरुआत में ही बताया कि वे 17 साल की उम्र से लिप फिलर यूज करती आ रही हैं.

उर्फी जावेद
  • 5/11

वीड‍ियो में वे अपनी दोस्त को डॉक्टर के पास लाती देखी गईं जो कि उन्हें लिप फिलर से रुबरु करवाती हैं. वीड‍ियो में डॉक्टर उर्फी की दोस्त और उर्फी का लिप फिलर ट्रीटमेंट करती हैं. इंजेक्शन के माध्यम से उनकी लिप फिल‍िंग की जाती है. 

उर्फी जावेद
  • 6/11

डॉक्टर सबसे पहले उर्फी के चिन में फिल‍िंग करती हैं और उसके बाद लिप में इसे किया जाता है. इसी बीच उर्फी ने बताया कि उनका चिन पहले फ्लैट था इसल‍िए इसे खूबसूरत बनाने के लिए उन्होंने चिन फिलर भी यूज किया है. वे कहती हैं कि इससे उनके लिप और चिन का वॉल्यूम बढ़ता है.    

उर्फी जावेद
  • 7/11

उर्फी ने लिप फिलिंग का यह वीड‍ियो अपने के लिए बनाया था जिन्होंने उनसे लिप फ‍िलर के बारे में सवाल किया था. खैर, उर्फी के सोशल मीड‍िया फोटोज से फैशन और स्टाइल के प्रति उनके लगाव की बात तो साफ है. 

उर्फी जावेद
  • 8/11

बात करें उर्फी के फैशन सेंस की तो इसमें भी वे कमाल का टैलेंट रखती हैं. उन्होंने बिग बॉस ओटीटी के ग्रैंड प्रीमियर के दिन बताया था कि वे अपने कपड़ों को खुद ही डिजाइन करती हैं. 

उर्फी जावेद
  • 9/11

उर्फी ने इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों जगह अपने इस टैलेंट को बखूबी फ्लॉन्ट किया है. कपड़ों को ब्रा में कन्वर्ट करने से लेकर जीन्स को कॉरसेट में बदलने तक, उर्फी ने कैंची का इस्मेताल शानदार तरीके से किया है. 
 

Advertisement
उर्फी जावेद
  • 10/11

उर्फी जावेद ने बड़े भैय्या की दुल्हनिया, मेरी दुर्गा, बेपनाह जैसे शोज में काम किया है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सीरियल बड़े भैय्या की दुल्हनिया से की थी. ये उनका एक्ट‍िंग डेब्यू प्रोजेक्ट था. 

उर्फी जावेद
  • 11/11

इसके बाद उर्फी जावेद चंद्र नंदिनी, मेरी दुर्गा, सात फेरो की हेरा फेरी, बेपनाह, जीजी मां, डायन, ये रिश्ता क्या कहलाता है, कसौटी जिंदगी की, ऐ मेरे हमसफर जैसे शोज में दिखीं.  उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टा पर 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 
 

Advertisement
Advertisement