scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

जेठालाल से गोरी मेम तक, ये हैं मशहूर टीवी स्टार्स के रियल लाइफ पार्टनर

दिलीप जोशी, दिशा वकानी
  • 1/10

कई टीवी स्टार्स पार्टनर के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से बचते हैं तो कई ऐसे भी हैं जो काफी फोटोज पोस्ट करते हैं. वे लाइमलाइट में आने से बिल्कुल नहीं हिचकते. जो एक्टर्स सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेट लाइफ के बारे में कम पोस्ट करते हैं, उनके पार्टनर के बारे में ज्यादा लोगों को पता नहीं चलता है. यहां हम आपको कुछ मशहूर टीवी सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके पार्टनर के बारे में आप कम ही जानते होंगे.

दिशा वकानी
  • 2/10

पॉप्युलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दयाबेन उर्फ दिशा वकानी ने मुंबई के रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर पाडिया से शादी की है. दोनों की शादी नवंबर 2015 में हुई थी. इसके बाद सितंबर 2017 में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया. दिशा के पति लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं.

आसिफ शेख
  • 3/10

'भाबीजी घर पर हैं' फेम आसिफ शेख ने ज़ेबा शेख से शादी की है. दोनों ने काफी कम बार ही फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. दोनों के एक बेटा और एक बेटी है. बेटे का नाम इमान और बेटी का मरयम नास्तसिया है.

Advertisement
सौम्या टंडन
  • 4/10

'भाबीजी घर पर हैं' टीवी सीरियल की एक और फेम सौम्या टंडन काफी मशहूूर  हैं. उन्होंने साल 2016 में एक प्राइवेट सेरमेनी में सौरभ देवेंद्र सिंह के साथ शादी की थी. सौरभ पेशे से बैंकर हैं. दोनों एक दूसरे को काफी टाइम से जानते थे और डेट कर रहे थे. साल 2019 में एक बेटे को भी जन्म दिया था.

सुनील ग्रोवर
  • 5/10

कॉमेडी जगत में सुनील ग्रोवर का नाम किसी से छिपा हुआ नहीं है. वह काफी लोकप्रिय हैं और कपिल शर्मा के साथ भी स्टेज शेयर कर चुके हैं. उनकी वाइफ का नाम आरती है और उनके एक बेटा भी है. हालांकि, दोनों के बारे में ज्यादा जानकारी सोशल मीडिया पर नहीं है.

दिलीप जोशी
  • 6/10

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी भी लाइमलाइट से दूर रहते हैं. अपनी प्राइवेट लाइफ को वह ज्यादा लोगों की पहुंच से काफी दूर रखते हैं. उनकी वाइफ का नाम बहुत कम ही लोग जानते होंगे. बेटी का नाम नियति और बेटे का नाम रित्विक है. 

बरुन सोबती
  • 7/10

टीवी एक्टर बरुन सोबती ने साल 2010 में पश्मीन मनचंदा से शादी की थी. दोनों स्कूल में मिले थे, जिसके बाद लंबे टाइम तक डेट करते रहे. साल 2019 में पहली बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम सिफत है.

दृष्टि धामी
  • 8/10

'दिल मिल गए' की  टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी लाखों फैन्स के दिलों पर राज करती रही हैं. उन्होंने साल 2015 में बॉयफ्रेंड नीरज खेमका के साथ शादी की थी. नीरज पेशे से बिजनेसमैन हैं, जोकि पहले विदेश में रहते थे. हालांकि, शादी के बाद दोनों ही मुंबई में रहने लग गए हैं. 

अविनेश रेखी
  • 9/10

छोटी सरदारनी के स्टार अविनेश ने गर्लफ्रेंड रायसा से शादी की है. दोनों एक-दूसरे से किसी के शादी में मिले थे और फिर वहीं से करीब आ गए. लंबे समय तक डेट करने के बाद दोनों ने साल 2010 में शादी कर ली. दोनों के एक बेटा और एक बेटी है.

Advertisement
जय सोनी
  • 10/10

'ससुराल गेंदा फूल' के एक्टर जय सोनी ने साल 2014 में पूजा शाह के साथ शादी की थी. पूजा फैशन एंड डिजाइनिंग इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती हैं. वह काफी कम बार ही पब्लिक प्लेस पर देखी जाती हैं और लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं.

Advertisement
Advertisement